Supreme Court ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को दी 6 दिन की कस्टडी पैरोल

Supreme Court: SC ने पूर्व पार्षद और दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को दिल्ली चुनाव प्रचार के लिए 6 दिन की कस्टडी पैरोल दी है. ताहिर इस चुनाव में ओवैसी की पार्टी AIMIM से मुस्तफाबाद सीट से कैंडिडेट हैं.
Tahir Hussain

सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर सुनवाई

Supreme Court: आज सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. SC ने ताहिर हुसैन को 6 दिन की कस्टडी पैरोल दी है. SC ने पूर्व पार्षद और दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को दिल्ली चुनाव प्रचार के लिए 6 दिन की कस्टडी पैरोल दी है. ताहिर इस चुनाव में ओवैसी की पार्टी AIMIM से मुस्तफाबाद सीट से कैंडिडेट हैं. ताहिर ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, ‘चुनाव में 4 दिन बचे हैं, उसे चुनाव प्रचार के लिए जल्द अंतरिम जमानत दी जाए.’ बता दें. दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग है. 8 फरवरी को रिजल्ट आएंग.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए यह आखिरी सप्ताह है. इस बीच सभी पार्टी चुनाव साधने में जुटी हुई है. इन अंतिम दिनों में प्रचार के लिए बड़े नेता, बड़े सितारे चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी आज से दिल्ली के पटपड़गंज और ओखला विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी की तीन दिन में तीन रैलियों का कार्यक्रम कांग्रेस ने बनाया था, लेकिन इनमें से किसी भी जनसभा को संबोधित करने वह नहीं पहुंचे थे.

केजरीवाल की आज नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के घोंडा और करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैलियां होनी हैं. वहीं, दिल्ली में बीजेपी की करीब 40 चुनावी रैलियों का कार्यक्रम है और और पार्टी की ओर से गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मैदान में होंगे. अमित शाह दक्षिणी दिल्ली में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. गृह मंत्री शाह का कस्तूरबा नगर में रोड शो प्रस्तावित है और वे कालकाजी, बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…

ज़रूर पढ़ें