बांग्लादेश में दीपू दास की लिंचिंग में शामिल मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मस्जिद में इमाम है यासीन अराफात

बांग्लादेश में पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी यासीन अराफात ने घटना की प्लानिंग रची थी और वही भीड़ का नेतृत्व कर रहा था.
Violent mob in Bangladesh (File Photo)

बांग्लादेश में उग्र भीड़(File Photo)

Dipu Das Lynching Case: बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू दास की लिंचिंग में हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बांग्लादेश में पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी यासीन अराफात ने घटना की प्लानिंग रची थी और वही भीड़ का नेतृत्व कर रहा था. आरोपी को पकड़कर पूछताछ की जा रही है.

मदरसे में पढ़ाता है आरोपी

जानकारी के मुताबिक आरोपी यासीन अराफात मस्जिद में इमाम है और मदरसे में पढ़ाता भी है. मॉब लिंचिंग की घटना में आरोपी अराफात की अहम भूमिका थी. आरोपी ने हिंदू युवक की मॉब लिंचिंग करने वाली भीड़ का नेतृत्व भी किया था. पुलिस की दी गई जानकारी के मुताबिक 25 साल का यासीन अराफात भालुका का रहने वाला है. आरोपी को बुधवार दोपहर ढाका पुलिस ने सरुलिया इलाके से गिरफ्तार किया है.

ईश निंदा के आरोप में पीट-पीटकर हिंदू युवक को मार डाला

बांग्लादेश के मयमन सिंह जिले में 18 दिसंबर को हिंदू युवक दीपू दास की मॉब लिंचिंग कर दी गई. भीड़ ने पहले तो ईश निंदा का आरोप लगाकर दास को पीट-पीटकर मार डाला, फिर उसके शव को लटकाकर जला दिया. बांग्लादेश में हिंदू युवक की मॉब लिंचिंग की पूरी दुनिया में निंदा हुई थी. आरोप ये भी है कि पुलिस ने जानबूझकर भीड़ को छूट दी थी, जिसके बाद युवक की हत्या कर दी गई.

15 दिन में 3 हिंदुओं की हत्या

बांग्लादेश में पिछले कुछ महीनों में हिंदुओं पर हिंसा की घटना बढ़ गई हैं. पिछले साल 2025 में 15 दिनों में 3 हिंदुओं की हत्या कर दी गई. मयमन सिंह जिले में ही बजेंद्र बिस्वास नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद आरोपी ने कहा कि मजाक कर रहा था, लेकिन तभी ट्रिगर दब गया और युवक की मौत हो गई. वहीं ढाका में अमृत मंडल नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

हिंदुओं पर बढ़ते हमले के बाद भारत में बांग्लादेश के खिलाफ काफी विरोध प्रदर्शन देखे जा रहे हैं. वहीं भारत के विदेश मंत्रालय ने भी बांग्लादेश में हिंदू, बौद्ध और ईसाइयों समेत सभी अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले पर गंभीर चिंता जाहिर की थी.

ये भी पढे़ं: भारत की पहली डिजिटल जनगणना में होगी जाति की भी गिनती, पहला चरण एक अप्रैल से 30 सितंबर तक होगा

ज़रूर पढ़ें