Maithili Thakur Election Result 2025: बिहार की हॉट सीट अलीनगर पर मैथिली ठाकुर का जलवा, चुनाव जीतने के बाद 25 साल की उम्र में बन सकती हैं मंत्री!

Maithili Thakur Election Result 2025: बिहार की हॉट विधानसभा सीट अलीनगर पर BJP प्रत्याशी मैथिली ठाकुर और RJD प्रत्याशी बिनोद मिश्रा के बीच मुकाबला रहा. इस सीट पर मैथिली ठाकुर ने जीत हासिल कर ली है.
Maithili Thakur vs Binod Mishra vs Biplaw Kumar Choudhary in Alinagar Election Result 2025

मैथिली ठाकुर

Maithili Thakur Election Result 2025: बिहार की 243 विधानसभा सीटों के चुनावी रिजल्ट आ गए हैं. राज्य की हॉट विधानसभा सीट अलीनगर विधानसभा सीट पर BJP प्रत्याशी मैथिली ठाकुर और RJD प्रत्याशी बिनोद मिश्रा के बीच मुकाबला रहा. इस सीट पर BJP प्रत्याशी मैथिली ठाकुर का जलवा चल गया है. प्रसिद्ध लोकगीत गायिका और BJP प्रत्याशी मैथिली ठाकुर ने  11730 वोट से जीत हासिल कर ली है.

अलीनगर पर मैथिली ठाकुर का जलवा

दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से प्रसिद्ध लोकगीत गायिका और BJP प्रत्याशी मैथिली ठाकुर चुनावी मैदान में रहीं. उनका मुकाबला RJD प्रत्याशी बिनोद मिश्रा से था. मैथिली ठाकुर को कुल 84915 वोट मिले, जबकि RJD प्रत्याशी बिनोद मिश्रा को 73185 वोट मिले. मैथिली ठाकुर ने 11730 वोट के अंतर से जीत हासिल की है. मैथिली ठाकुर ने पहली बार चुनाव लड़ा है. पहली बार में ही उनका जलवा नजर आया.

25 साल की उम्र में बन सकती हैं मंत्री!

BJP प्रत्याशी मैथिली ठाकुर की उम्र महज 25 साल है. माना जा रहा है कि अगर मैथिली ठाकुर जीतती हैं तो उन्हें प्रदेश सरकार में मंत्री भी बनाया जा सकता है.

अलीनगर विधानसभा चुनाव 2025

अलीनगर विधानसभा सीट के लिए पहले चरण में 6 नवंबर को वोटिंग हुई थी. यहां कुल 60.32 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस सीट पर लोक गायिका और BJP प्रत्याशी मैथिली ठाकुर और RJD के के बिनोद मिश्रा के बीच मुकाबला था. मैथिली ठाकुर से इस सीट से चुनाव लड़ने पर यह सीट सुर्खियों में आ गई है.

ये भी पढ़ें- Chhapra Election Results 2025: छपरा से चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल यादव क्या जला पाएंगे ‘लालटेन’? रुझानों में चल रहे पीछे

अलीनगर विधानसभा चुनाव 2020

अलीनगर विधानसभा चुनाव 2020 पर VSIP के मिश्री लाल यादव ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने RJD उम्मीदवार बिनोद मिश्रा को हराया था. इस चुनाव में कुल 57.4% मतदान हुआ था. वहीं, 38.62% वोट के साथ VSIP के मिश्री लाल यादव ने जीत दर्ज की थी. बाद में मिश्री लाल यादव BJP में शामिल हो गए थे, लेकिन 2025 विधानसभा चुनाव से पहले ही उन्होंने BJP का साथ छोड़ दिया.

ज़रूर पढ़ें