यूपी के बुलंदशहर में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को कंटेनर ने मारी टक्कर, 8 की मौत, चार दर्जन से अधिक घायल
बुलंदशहर में बड़ा सड़क हादसा
Bulandshahr Accident: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक ट्रैक्टर को कंटेनर ने टक्कर मारी है. इस हादसे में कई लोगों की मौत और चार दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा तब हुआ जब एक कंटेनर ने श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी. मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जो एक धार्मिक यात्रा पर जा रहे थे. स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंच चुकी है.
कहां और कैसे हुआ हादसा
घटना बुलंदशहर के स्याना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गंगा नहर के पास की सड़क पर हुई. देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा अलीगढ़ बॉर्डर के पास एनएच 34 पर हुआ. जहां श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी तेज थी, ट्रैक्टर पलट गया. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से अधिक लोगों घायल हो गए हैं.
ये हादसा बुलंदशहर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर घटाल गांव के पास हुआ. इस हादसे के वक्त ट्रैक्टर में 60-61 श्रद्धालु सवार थे, जो कासगंज से राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे थे. हादसे के बाद पूरे इलाके में चीख पुकार मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद लोगों को बचाने का काम शुरू हुआ.
वेंटिलेटर पर 3 घायल
पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायलों में 3 लोग वेंटिलेटर पर हैं, जिनकी हालत गंभीर है. हालांकि, बाकी लोगों को मामूली चोटें आईं हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Metro Fare Hike: DMRC ने बढ़ाया दिल्ली मेट्रो का किराया, जानिए लंबी दूरी के लिए कितना देना होगा किराया
एसएसपी ने दी जानकारी
इस भीषण सड़क हादसे की जानकारी देते हुए बुलंदशहर के एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने कहा- ‘आज रात करीब 2:15 बजे अलीगढ़ बॉर्डर पर NH-34 पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है. करीब 60-61 लोग एक ट्रैक्टर में सवार होकर कासगंज जिले से राजस्थान जा रहे थे. पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी.’ उन्होंने आगे बताया- ‘टक्कर के बाद ट्रैक्टर पलट गया और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए. घायलों में से 3 को छोड़कर बाकी सभी की हालत ठीक बताई जा रही है. ट्रैक्टर को मौके से हटा दिया गया है. ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है.’