‘सेना की बहादुरी को सलाम…’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे- हम आर्मी और सरकार के साथ

Operation Sindoor: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारत की सेना और सरकार को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम सेना के जांबाज सैनिकों को सलाम करते हैं, हम आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ खड़े हैं.
Operation Sindoor

ऑपरेशन सिंदूर पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

Operation Sindoor: पहलगाम हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान से ले लिया है. भारत ने बुधवार देर रात पाकिस्तान में घुसकर एयरस्ट्राइक किया है. जिसमें 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया है. भारतीय सेना की तरफ से हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सरकार और विपक्ष की ओर से भारतीय सेना को बधाई दी जा रही है. इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारत की सेना और सरकार को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम सेना के जांबाज सैनिकों को सलाम करते हैं, हम आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ खड़े हैं.

‘हम आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ’- खड़गे

भारत की ओर से पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक किया गया. भारत ने इस ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा. इस भारत की इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस ने कार्यसमिति की आपात बैठक बुलाई. जिसमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित पार्टी के तमाम शीर्ष कांग्रेस नेता शामिल हुए. बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मीडिया से बात की. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- ‘हम सेना के जांबाज सैनिकों को सलाम करते हैं, हम आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ खड़े हैं.’

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा- ‘हम भारतीय सेना पर गर्व करते हैं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK के आतंकी ठिकानों पर साहसिक और निर्णायक कार्रवाई करते हुए मुंह तोड़ जवाब दिया है. हम अपने जांबाज सैनिकों के साहस, दृढ़ संकल्प और राष्ट्रभक्ति को सलाम करते हैं. आतंकवादी हमले के पहले दिन से ही कांग्रेस ने सेना और सरकार के साथ एकजुटता से खड़े होकर सीमापार आतंकवाद के खिलाफ हर निर्णायक कार्रवाई का समर्थन किया था.’

https://twitter.com/AHindinews/status/1920065835281912189

सेनाओं को पूरा समर्थन- राहुल गांधी

वहीं, इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी भारतीय सेना की तारीफ की. उन्होंने कहा- ‘हमने कार्यसमिति में चर्चा की. हमारी सेनाओं को पूरा समर्थन. उन्हें शुभकामनाएं. उन्हें ढेर सारा प्यार. कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस कार्यसमिति की ओर से पूरा समर्थन है. हमें कल सर्वदलीय बैठक के लिए बुलाया गया है.’

https://twitter.com/ANI/status/1920063194778747247

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: 25 मिनट में 9 आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूद…कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका ने बताया क्यों जरूरी था ‘ऑपरेशन सिंदूर’

भारतीय सेना का ‘ऑपरेशन सिंदूर’

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत बदला लिया है. पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे. इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना के जांबाजों ने पाकिस्तान और PoK में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर 20 मिसाइलें दागी. वहीं पाकिस्तान ने इस हमले को लेकर दावा किया है, भारतीय हवाई हमले में 26 लोगों की मौत हुई है.

ज़रूर पढ़ें