‘नीतीश कुमार कुर्सी के लिए कभी हमारी गोद में बैठते हैं, अब मोदी के साथ हैं’, खड़गे बोले- इनको सिर्फ सत्ता की भूख
बक्सर में मल्लिकार्जुन खड़गे ने BJP-JDU पर हमला बोला.
Mallikarjun kharge: बक्सर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने BJP और JDU पर जमकर निशाना साधा. खड़गे ने कहा, ‘कुर्सी के लिए नीतीश कुमार कभी हमारी गोद में बैठ जाते हैं, तो BJP की गोद में बैठ जाते हैं. मोदी और नीतीश की जोड़ी सिर्फ कुर्सी के लिए बनी है. इनको बिहार के विकास से कोई भी मतलब नहीं है. दोनों नेताओं को सिर्फ सत्ता से मतलब है.’
रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे. यहां उन्होंने गांधी परिवार की कुर्बानी की याद दिलाते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
नेशनल हेराल्ड केस को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा
कांग्रेस अध्यक्ष ने नेशनल हेराल्ड केस, वक्फ कानून, मोदी सरकार के वादे और नीतीश कुमार के दल बदलने पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘नेशनल हेराल्ड समेत 3 न्यूज पेपर पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भारतीयों की आवाज अंग्रेजों तक पहुंचाने के लिए निकाला. आज उसके चेयरमैन पर केस किया गया है. मोदी-शाह सोनिया गांधी को डराकर राहुल और प्रियंका जी को डराने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन राहुल और प्रियंका डरने वाले नहीं हैं.’
बक्सर में कांग्रेस ने ‘जय बापू, जय भीम और जय संविधान रैली’ का आयोजन किया.
‘विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज’
बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन चुनाव से पहले ही यहां सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गईं और नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. पिछले कुछ दिनों में सभी पार्टियों के बड़े नेताओं की रैलियां देखी जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: Ujjain: सिंगर अरिजीत सिंह ने लिया महाकाल का आशीर्वाद, भस्म आरती में हुए शामिल; इंदौर में किया था लाइव कॉन्सर्ट