‘मोदी चाहते तो आतंकी हमला नहीं होता’, खड़गे बोले- सरकार ने सुरक्षा नहीं दी इसलिए पहलगाम में पर्यटक मारे गए

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर चाहते तो पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की जान बचाई जा सकती थी. खड़गे ने कहा, 'इंटेलिजेंस एजेंसियों ने PM मोदी को अलर्ट किया था, इसलिए वे कश्मीर नहीं गए. फिर केंद्र सरकार ने पर्यटकों को पहलगाम जाने से क्यों नहीं रोका?
Congress President Mallikarjun Kharge.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे.

Mallikarjun Kharge On PM Modi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर चाहते तो पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की जान बचाई जा सकती थी. मंगलवार को कर्नाटक के विजयनगर में खड़गे ने कहा, ‘इंटेलिजेंस एजेंसियों ने PM मोदी को अलर्ट किया था, इसलिए वे कश्मीर नहीं गए. फिर केंद्र सरकार ने पर्यटकों को पहलगाम जाने से क्यों नहीं रोका? अगर आप चाहते तो उन्हें पहलगाम जाने से रोक सकते थे, जिससे 26 लोगों की जिंदगी बच जाती. ये छोटा युद्ध (ऑपरेशन सिंदूर) भी नहीं होता.’

‘PM मोदी ने 151 विदेश यात्राएं की लेकिन फिर भी भारत अकेले’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विदेश नीति को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, पिछले 11 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने 151 विदेश यात्राएं की हैं. 10 बार तो उन्होंने अमेरिका का दौरा किया है. जब अंतराराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को बेनकाब करने की जरूरत थी, तो हमारे साथ कोई देश नहीं आया. भारत अकेले खड़ा था. IMF ने पाकिस्तान को 1.4 बिलियन डॉलर का बेल आउट लोन दिया. इस लोन को रुकवाने के लिए भारत का किसी भी देश ने समर्थन नहीं किया. क्या प्रधानमंत्री सिर्फ फोटो खिंचवाने विदेशों में जाते थे.’

दिग्विजय सिंह ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर निशाना साधा

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) और जासूसों की धरपकड़ को लेकर बीजेपी और RSS पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके दो सवाल पूछे हैं. उन्होंने पोस्ट में सवाल लिखा कि क्या BJP-RSS का मुखबिरी का इतिहास है?, क्या रिश्ता है आपका पाकिस्तान के साथ?

दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि कल खबर आई है कि देश में आईएसआई (ISI) से जुड़े कुछ जासूस पकड़े गए हैं. DRDO का अधिकारी प्रदीप कुरुलकर जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा हुआ था. वह पाकिस्तान को सूचना देता था. वहीं एक और खबर आई थी कि BJP का ध्रुव सक्सेना ISI के लिए काम करते हुए पकड़ा गया. लेकिन उनका क्या हुआ?

ये भी पढे़ं: MP में श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! गौरव पर्यटक ट्रेनों की घोषणा, केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर का कन्फर्म टिकट मिलेगा

ज़रूर पढ़ें