ईमानदार निकला ये चोर, रोने लगा शख्स तो पिघल गया चोरी करने वाले का दिल, लौटाया सामान
चोरों का वीडियो हुआ वायरल
Viral Video: चोरी की घटना का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग चोर को ‘ईमानदार’ कहने लगे.
चोर भावुक होकर लौटाया सामान
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति सुनसान सड़क पर खड़ा है, जिसके बाद दो चोर बाइक में आते हैं और उसका सामान चुरा लेते हैं. जिस व्यक्ति का समान चोरी हुआ था, वह अपने सामान से इतना दुखी हो जाता है कि सड़क पर ही रोने लगता है. व्यक्ति को रोते हुए देख चोर भावुक हो जाता है और अपने किए हुए पर पछतावा करते हुए चोर उस व्यक्ति का सामान वापस कर देता है. इतना ही नहीं इसके बाद चोर उस रोते हुए व्यक्ति को शांत भी कराने लगता है.
http://Chor ki parvarish acche ghar se hui hai 🥺❤️ pic.twitter.com/Xuya1BpjB4
— MemeCreaker (@MemeCreaker) September 17, 2025
सोशल मीडिया पर आए लोगों के प्रतिक्रिया
वहीं जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इस पर लोगों के कमेंट्स आने लगे. कुछ लोगों ने कमेन्ट में लिखा कि चोरी करना गलत है, लेकिन इंसानियत इससे भी ऊपर है. एक यूजर ने कमेंट किया कि आज पहली बार एक चोर को देख कर दिल से दुआ निकली. वहीं कई लोग कह रहे हैं कि हर चोर ऐसा हो, तो शायद समाज थोड़ा बेहतर हो जाएं. वहीं कुछ लोग इस पर कह रहे हैं कि बहुत बार लोग हालातों से मजबूर होकर गलत काम करते हैं.