‘सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान…’, सुप्रीम कोर्ट में वकील ने की CJI की तरफ जूता फेंकने की कोशिश

इस घटना के बाद तत्काल ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. इस बीच, वकील को ये कहते हुए सुना गया, 'सनातन का अपमान नहीं सहेंगे.'
BR Gavai

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई

CJI BR Gavai: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई (BR Gavai) के कोर्ट में आज ऐसा कुछ हुआ, जिससे बवाल मच गया. दरअसल, एक वकील ने हंगामा करने की कोशिश की और आरोप है कि उसने सीजेआई की तरफ जूता फेंकने की कोशिश भी की. इस घटना के बाद तत्काल ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. इस बीच, वकील को ये कहते हुए सुना गया, ‘सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान.’

पूरे घटनाक्रम के दौरान चीफ जस्टिस शांत बने रहे और मामले की सुनवाई चलती रही. सीजेआई ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन सब चीजों से उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है. इस मामले के बाद कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत पकड़ लिया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोपी वकील डेस्क के करीब गया और अपना जूता उतारकर जज की तरफ उछालने की कोशिश की. उसी वक्त सुरक्षा कर्मियों ने हस्तक्षेप किया और वकील को पकड़कर कोर्टरूम के बाहर ले गए. आरोप है कि वकील इस दौरान “सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” के नारे लगा रहा था. आरोपी वकील का नाम राकेश किशोर बताया जा रहा है और सुप्रीम कोर्ट बार में 2011 में उसका रजिस्ट्रेशन हुआ है.

वकीलों के संगठन ने सीजेआई पर हुए इस हमले की निंदा की है. वहीं एक अन्य वकील ने पूरी घटना पर कहा कि यह बहुत दुखद है. मालूम चला है कि आरोपी ने भगवान विष्णु के मामले में सीजेआई की टिप्पणी को लेकर ऐसा करने की कोशिश की है. ये बहुत दुखद है और इस मामले में सख्त एक्शन होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: चुनाव आयोग की आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस, बिहार चुनाव की तारीखों का हो सकता है ऐलान

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

वहीं इस घटना पर अब राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव ने इस मामले को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और कहा, “भाजपा और उनकी सोच के लोग सनातन की आड़ में राजनीति करना चाहते हैं. उनकी सोच के विपरीत अगर कोई बात सामने आती है तो उसे लेकर वे चल ही नहीं सकते. ये सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर भी हावी होना चाहते हैं.”

ज़रूर पढ़ें