Manipur Violence: मैतई समुदाय के नेता की गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा, 5 जिलों में इंटरनेट बंद, कर्फ्यू लगाया गया
मणिपुर हिंसा: गश्त करते हुए सुरक्षाबल के जवान
Manipur Violence: मणिपुर में काफी समय से शांति का माहौल था. पूरे राज्य में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही थी, लेकिन परिस्थिति फिर से असामान्य हो गई है. सुरक्षाबलों ने शनिवार यानी 7 जून को इंफाल वेस्ट के क्वाकेतल इलाके से मैतई संगठन अरांबाई तेंगोल के एक नेता को गिरफ्तार कर लिया. जिसे बाद पूरे इलाके में तनाव भरा माहौल है. नेता के समर्थकों ने हिंसक प्रदर्शन किया.
5 दिनों के लिए इंटरनेट बंद
सरकार की ओर से एक अधिकारिक बयान जारी करते हुए शनिवार रात 11.45 बजे से 5 दिनों के लिए घाटी के 5 जिलों के VPN, मोबाइल डाटा और इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया. बिष्णुपुर, इम्फाल ईस्ट, इम्फाल वेस्ट, थौबल और काकचिंग जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. गिरफ्तार किए गए नेता के समर्थकों ने रिहाई की मांग करते हुए नारे लगाए और सड़कों पर टायर भी जलाए. इस संगठन पर कुकी के खिलाफ हुए जातीय संघर्ष में उनके घरों को आग लगाने का आरोप है.
‘आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई’
गृह विभाग सचिव एन अशोक द्वारा आदेश जारी किया गया. आदेश में कहा गया कि ये निर्णय आपात स्थिति में बिना पूर्व सूचना के लिया गया है. ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह को फैलने से रोका जा सके. जो भी इस आदेश का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं प्रशासन ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है, और किसी तरह की भ्रामक जानकारी पर ध्यान ना देने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें: प्यार, पहाड़ और एक अनसुलझा रहस्य…आखिर 17 दिन से कहां है राजा की सोनम? मेघालय में ‘मौत का खेल’!
‘अतिरिक्त बल की तैनाती की गई’
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक अरामबाई तेंगगोल संगठन के नेता की गिरफ्तारी के बाद इलाके में हिंसा भड़क गई. क्वाकईथेल और यूरिपोक इलाकों में लोगों ने सड़कों पर टायर और पुराने फर्नीचर जलाकर प्रदर्शन किया. गिरफ्तार नेता की रिहाई की मांग की. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है.