BJP का दामन छोड़ मनीष कश्यप ने पकड़ा था पीके का हाथ, चनपटिया सीट पर नहीं मिला जनता का साथ
प्रशांत किशोर और मनीष कश्यप
Bihar Election 2025: बिहार की राजनीति में युवा चेहरे के तौर पर उभरे यूट्यूबर मनीष कश्यप को चनपटिया विधानसभा सीट पर जनता साथ नहीं मिल रहा है. भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर प्रशांत किशोर (PK) के जन सुराज अभियान के तहत चुनाव लड़ने का उनका फैसला गलत साबित होता नजर आ रहा है.
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, मनीष कश्यप चनपटिया सीट पर मुख्य उम्मीदवारों से काफी पीछे चल रहे हैं. यह सीट बीजेपी का एक मजबूत गढ़ रही है और इस बार भी बीजेपी के उमाकांत सिंह और कांग्रेस के अभिषेक रंजन के बीच कड़ी टक्कर मिल रही है.
पार्टी बदली पर परिणाम नहीं बदला
2020 के पिछले विधानसभा चुनाव में भी मनीष कश्यप इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़े था, जहां वे करीब 9,239 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे. 2025 के चुनाव में भी मनीष कश्यप इसी सीट से प्रशांत किशोर की जन सुराज के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव से ठीक पहले ही वे बीजेपी का दामन छोड़ जनसुराज में शामिल हुए थे.
फिलहाल, इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिल रहा है. वहीं, मनीष करीब 17 हजार वोटों के साथ तीसरे स्थान पर बन हुए हैं. मनीष कश्यप अगर चुनाव हार जाते हैं तो जन सुराज के लिए एक बड़ा सबक हो सकता है. यह दिखाता है कि केवल सोशल मीडिया पर लोकप्रियता और युवाओं के बीच उत्साह चुनावी जीत नहीं दिला सकता.
यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के शुरुआती रुझानों में NDA को बंपर बढ़त, सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बारिश
एनडीए को मिली बड़ी बहुमत
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के शुरुआती रुझानों में NDA ने बंपर बढ़त हासिल कर ली है. एनडीए फिलहाल 199 सीटों पर आगे चल रहा है. बीजेपी ने 90, जेडीयू ने 81 और एलजेपी ने 21 ने सीटों पर बढ़त बना ली है. वहीं, महागठबंधन 38 सीटों पर बढ़त के साथ एक बड़ी हार की ओर बढ़ता नजर आ रहा है.