Farrukhabad Blast: फर्रुखाबाद के कोचिंग सेंटर में भीषण विस्फोट, कई मीटर दूर गिरा मलबा, 2 की मौत
कोचिंग सेंटर में भीषण विस्फोट
Farrukhabad Blast: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद स्थित थाना कादरीगेट क्षेत्र में शनिवार को एक कोचिंग सेंटर में भीषण विस्फोट हो गया, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. जानकारी के अनुसार हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
20 मीटर दूर जा गिरे इमारत के हिस्से
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि इमारत के हिस्से करीब 20 मीटर दूर तक जा गिरे और शवों के चिथड़े उड़ गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा गया. फिलहाल इस विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है.
कोचिंग सेंटर में हुआ विस्फोट
फर्रुखाबाद जिले के सातनपुर मंडी रोड़ पर स्थित कटियार कोल्ड स्टोरेज के पास द सन कोचिंग सेंटर चलाई जा रही थी. इसमें शानिवार दोपहर करीब 3:30 बजे इमारत में जोरदार विस्फोट हो गया जिसमें दाे लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंच गई. टीम ने घटना स्थल पर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है. फिलहाल विस्फोट के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच प्रकिया शुरू कर दी है.
ये भी पढे़ं- 26/11 मुंबई हमले में आतंकियों से लड़ने वाला पूर्व NSG कमांडो निकला गांजा तस्कर, ATS ने किया अरेस्ट
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
इस भीषण विस्फोट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. विस्फोट में घायल हुए सभी लोगों को शहर के डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.