योगी सरकार की तारीफ, सपा पर निशाना… लखनऊ की रैली में मायावती ने अखिलेश से पूछा- सत्ता में रहकर PDA क्यों नहीं याद आया?

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार ने इस मामले को संज्ञान में लेकर हमसे वादा किया कि जो भी पैसा टिकटों के जरिए आता है वह इन स्थलों के रखरखाव के लिए लगाया जाएगा.
BSP chief Mayawati

बसपा प्रमुख मायावती

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज बसपा प्रमुख मायावती ने कांशीराम की पुण्‍यतिथि पर एक बडे़ कार्यक्रम का आयाेजन किया. इस कार्यक्रम में अपार संख्‍या में बसपा के कार्यकर्ता और समर्थक कांशीराम को श्रद्धाजंलि देने पहुंचे. कार्यक्रम में भारी संख्‍या में पहुंचे समर्थकों का मायावती ने आभार प्रकट किया और कहा कि इस समर्थन को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा. मायावती ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी सरकार की तारीफ भी की, तो वहीं समाजवादी पार्टी पर तीखा निशाना साध दिया.

हमारी पार्टी भाजपा सरकार की आभारी है – मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने प्रदेश में बने पार्क और स्‍मारक स्‍थलों की बात करते हुए कहा कि जब उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार थी और कांशीराम के आदर-सम्मान में यह स्मारक स्थल बनाया गया था तो उसी समय हमारी सरकार ने ये व्यवस्था की थी कि हम लोग यहां आने वालों से टिकट लेंगे. जिसका पैसा लखनऊ में बनाए गए स्मारक और पार्कों के रख-रखाव में इस्तेमाल किया जाएगा. लेकिन दुख की बात यह है कि वर्तमान भाजपा की सरकार से पहले यहां सपा की सरकार थी तो सपा सरकार ने उस टिकट के पैसे को दबाकर रख लिया. हालत बहुत जर्जर हो चुकी थी.

उन्‍हाेंने कहा कि उस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखित चिट्ठी के जरिए कहा और आग्रह किया कि टिकटों के पैसे को रखरखाव पर लगाया जाए. जिसके बाद उत्तर प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार ने इस मामले को संज्ञान में लेकर हमसे वादा किया कि जो भी पैसा टिकटों के जरिए आता है वह इन स्थलों के रखरखाव के लिए लगाया जाएगा इसलिए हमारी पार्टी उनकी(भाजपा सरकार) की आभारी है.

ये भी पढे़ं- मायावती ने अखिलेश को क्यों दिलाई 2008 की घटना की याद? महारैली से पहले सपा पर हुईं हमलावर

सपा को सरकार में रहने पर PDA याद नहीं आता – मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, जब वे(समाजवादी पार्टी) सरकार में रहते हैं तो न उन्हें PDA याद आता है, न कांशीराम जी की जयंती और न ही पुण्यतिथि लेकिन जब वे सत्ता से बाहर हो जाते हैं तो समाजवादी पार्टी को याद आता है कि हमें संगोष्ठी करनी चाहिए. उन्‍होंने कहा कि मैं अखिलेश यादव से पूछना चाहती हूं कि यदि कांशीराम जी के प्रति आपका इतना ही आदर सम्मान था तो जब उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार थी और हमने अलीगढ़ मंडल में कासगंज नाम से एक जिला बनाया और उस जिले का नाम कांशीराम जी के नाम पर रखा गया था.

समाजवादी पार्टी ने सत्ता में आते ही उसका नाम क्यों बदल दिया? हमने कांशीराम जी के नाम पर अनेकों संस्थानों के नाम रखें, अनेक योजनाएं शुरू की जिसे समाजवादी पार्टी ने सत्ता में आते ही बंद कर दिया. यह उनका दोहरा चरित्र नहीं है तो क्या है.

ज़रूर पढ़ें