Meerut: पति ने दाढ़ी कटवाने से किया इनकार तो देवर के साथ भागी पत्नी, बाद में बीवी ने बताई असली वजह

Meerut: मेरठ के एक व्यक्ति ने दावा किया है कि उसकी पत्नी अपने देवर से साथ भाग गई है. पति ने बीवी के भागने का कारण जो बताया वो काफी विचित्र है. वहीं, पत्नी ने पति के दावे को खारिज कर दिया है.
Meerut

मेरठ न्यूज

Meerut: इन दिनों अपने उत्तर प्रदेश का मेरठ शहर काफी ज्यादा सुर्खियों में है. नील ड्रम वाले मामले के बाद मेरठ लगातार खबरों में बना हुआ है. एक बार फिर से मेरठ में वैवाहिक विवाद का मामला सामने आया है. मेरठ के एक व्यक्ति ने दावा किया है कि उसकी पत्नी अपने देवर से साथ भाग गई है. पति ने बीवी के भागने का कारण जो बताया वो काफी विचित्र है. वहीं, पत्नी ने पति के दावे को खारिज करते हुए जो कारण बताया उससे पति पर सवाल खड़ा हो गे है.

‘साफ दाढ़ी वाले देवर पर पत्नी का आया दिल’

मेरठ के एक पति मोहम्मद सगीर ने अपनी पत्नी अर्शी के भागने पर कहा कि मेरी बीवी ने मुझे इसलिए छोड़ दिया क्योंकि मैंने दाढ़ी कटवाने से इनकार कर दिया था. उसने कहा कि वह अपने ‘साफ दाढ़ी वाले’ देवर के साथ भाग जाएगी. और अब वह भाग गई है, उसने कहा है कि वो अपनी बाकी की ज़िंदगी देवर के साथ बिताना चाहती है.

‘पति काम का नहीं ‘

इधर, महिला ने अपने पति मोहम्मद सगीर के ‘दाढ़ी’ वाले दावे को गलत बताते हुए खारिज कर दिया है. अर्शी ने कहा कि उसने अपने पति को इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वह ‘यौन रूप से अयोग्य’ था. वो किसी काम का नहीं था. इसीलिए मैंने उसे छोड़ दिया.

सात महीने पहले हुई थी शादी

बता दें कि सात महीने पहले मोहम्मद सगीर ने अर्शी से शादी की थी. शादी के कुछ दिनों बाद अर्शी को सगीर की दाढ़ी पर आपत्ति होने लगी. उसने उसे दाढ़ी कटवाने के लिए कहा, लेकिन सगीर को अपनी दाढ़ी बहुत पसंद थी. पसंद को लेकर हुआ मामूली मतभेद जल्द ही नियमित झगड़े का कारण बन गया.

इस बीच, अर्शी को अपने क्लीन शेव देवर साबिर से प्यार हो गया. फरवरी में अर्शी कथित तौर पर साबिर के साथ भाग गई. सगीर ने अर्शी की तलाश की और उसके लौटने का इंतजार, लेकिन जब तीन महीने तक वो नहीं आई तो उसने पुलिस में पत्नी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

सगीर ने कहा- ‘अर्शी मेरी दाढ़ी को लेकर शिकायत करती थी. उसने कथित तौर पर परिवार के दबाव में मुझसे शादी की. वह मेरे छोटे भाई के साथ घर छोड़कर चली गई. मेरे पास उनकी प्रेम संबंधी बातचीत की रिकॉर्डिंग है, जिसमें वह या तो मेरे खाने में जहर मिलाने की योजना बना रही है या फिर किसी हत्यारे से मुझे मरवाकर उनकी शादी का रास्ता साफ करने की योजना बना रही है.’

बुधवार को अर्शी अपने प्रेमी के साथ अपने माता-पिता के घर पहुंची. उसने साफ किया कि वह अब सागीर के साथ नहीं रहना चाहती. बल्कि साबिर से शादी करना चाहती है. अर्शी ने दावा किया कि दाढ़ी को लेकर कोई विवाद नहीं था. उसने सगीर पर ‘यौन रूप से अयोग्य’ होने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें: आंधी-तूफान के बाद Delhi-NCR में तेज बारिश, जलमग्न हुई सड़कें, खरखरी में मकान ढहने से 4 लोगों की मौत

पति ने दिया तलाक

सबके सामने अपनी पति द्वारा ऐसे आरोप लगाए जाने पर सगीर दुखी हो गया. इसके बाद उसने पुलिस के सामने ही अर्शी को तलाक दे दिया. अर्शी ने अपने पति से दहेज में लाए गए 5 लाख रुपए भी वापस मांगे हैं.

इधर, पत्नी अर्शी ने कहा कि अगर सगीर 2.5 लाख रुपये भी दे दे तो वो उसे छोड़ देगी और साबिर के साथ रहेगी. नहीं तो, वो तलाक नहीं चाहती, अपने देवर के साथ रहना चाहती है.

ज़रूर पढ़ें