‘देश छोड़ने से पहले जेटली से मिला था…’, भगोड़े माल्या ने फोड़ा ‘बम’, कांग्रेस को मिला एक और ‘हथियार’

विजय माल्या के भारत छोड़ने को लेकर किए गए दावे पर अब सियासत गरमाने लगी है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पॉडकास्ट के इस हिस्से को एक्स पर पोस्ट करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
Vijay Mallya

विजय माल्या

Vijay Mallya Podcast: भगोड़े कारोबारी विजय माल्या पर भारत के बैंकों से किंगफिशर एयरलाइंस को दिए गए 9,000 करोड़ रुपए से अधिक का लोन न चुकाने का आरोप है. माल्या 2016 में भारत छोड़कर चला गया था और उसके बाद से ही वह बिट्रेन में रह रहा है. विजय माल्या जब 2016 में भारत छोड़कर गया, उसके बाद से ही कांग्रेस मोदी सरकार पर उसको भगाने का आरोप लगाती रही है. अब 9 सालों के बाद माल्या ने अपने भारत छोड़ने, किंगफिशर एयरलाइंस के डूबने से लेकर आरबीसी तक… तमाम मुद्दों पर राज शमानी के पॉडकास्ट पर कुछ ऐसी बातें कही हैं, जिनसे देश की सियासत गरमा सकती है. माल्या ने दावा किया है कि उसने तत्कालीन वित्तमंत्री अरुण जेटली से कहा था कि वह एक मीटिंग के लिए जेनेवा जा रहा है और वापस आएगा लेकिन पासपोर्ट निरस्त कर दिए जाने के कारण वह नहीं आ सका.

‘फिगरिंग आउट’ में राज शमानी ने पूछा, “2 मार्च 2016 को आप संसद गए और इसके बाद देश छोड़ दिया. 3 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में आपकी पेशी थी. इसमें कितनी सच्चाई है?”

मैंने जेटली से कहा था जेनेवा जा रहा हूं- माल्या

माल्या ने कहा, “ये पूरी तरह गलत है. सुप्रीम कोर्ट में कोई सुनवाई नहीं थी. मुझे किसी कोर्ट की तरफ से समन नहीं किया था. मैंने एयरपोर्ट जाने से पहले तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली से कहा था और फिर लंदन के लिए रवाना हुआ. मुझे FIA वर्ल्ड काउंसिल मीटिंग के लिए जेनेवा जाना था और यह मीटिंग महीनों पहले से तय थी. जब ये खबर मीडिया में आई तो देश में सियासी तूफान आ गया, लोग जेटली से सवाल करने लगे लेकिन उन्होंने मुझसे मिलने की बात को नकार दिया. एक कांग्रेस सांसद ने मुझे जेटली के साथ देखा था और उन्होंने मीडिया को यह बात बता दी, जिसके बाद जेटली को अपना बयान बदलना पड़ा था.”

जेटली ने बदला था अपना बयान- माल्या

विजय माल्या ने कहा, “तब जेटली ने कहा था कि हां वे मिले थे लेकिन बहुत कम समय के लिए. मैंने तो ये नहीं कहा था कि मैं उनके दफ्तर गया था और हमने चाय पी थी. मैंने जेटली से केवल इतना कहा था कि मैं मीटिंग के लिए जेनेवा जा रहा हूं और वापस आउंगा. प्लीज बैंकों से कहिए कि मेरे साथ बैठें और सेटल करे. इतनी सी बात कहने में कितना वक्त लगेगा? ये बातें तो चलते-चलते भी हो सकती हैं न. लेकिन जेटली ने पहले नकार दिया और कांग्रेस सांसद के बयान के बाद अपनी बात बदल दी.”

ये भी पढ़ें: अमेरिका में शशि थरूर से उनके बेटे ईशान ने पूछा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सवाल, पिता ने दिया मजेदार जवाब

पासपोर्ट रिवोक किए जाने पर क्या कहा?

माल्या ने ईडी के समन पर कहा, “मैं ईडी के समन पर पेश नहीं हुआ था लेकिन मैंने उनको जवाब दिया था कि मुझे कुछ वक्त चाहिए और लोन चुकाने के लिए मैं पैसों का इंतजाम कर रहा हूं. लेकिन उन्होंने क्या किया? उन्होंने मेरा पासपोर्ट रिवोक कर दिया. अब मैं यात्रा कैसे करता? अगर ऐसा नहीं होता तो बहुत सारी चीजें अलग होतीं.” इस सवाल पर कि MEA ने कहा कि पासपोर्ट सस्पेंड होने के बाद 9 दिनों तक आपने जवाब नहीं दिया, जिसके बाद पासपोर्ट रिवोक कर दिया गया, माल्या का कहना था, “मुझे ठीक से याद नहीं है लेकिन मैंने उनको जवाब दिया था. लेकिन उन्होंने मेरा पासपोर्ट निरस्त कर दिया.”

कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा

विजय माल्या के भारत छोड़ने को लेकर किए गए दावे पर अब सियासत गरमाने लगी है. कांग्रेस इन दिनों सीजफायर को लेकर मोदी सरकार और खासकर पीएम मोदी के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाए हुए है. अब माल्या के पॉडकास्ट ने हाथों-हाथ उसे एक और मुद्दा दे दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पॉडकास्ट के जेटली से मुलाकात वाले हिस्से को एक्स पर पोस्ट करते हुए निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है, “विदेश मंत्री पाकिस्तान को बता कर हमला करते हैं. बैंकों के भगोड़े वित्त मंत्री को बताकर देश से भागते हैं. नरेंद्र का तो पूरा सिस्टम ही सरेंडर निकला.” इसी तरह सुप्रिया श्रीनेत ने भी माल्या के बयान को कोट करते हुए एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है.

ज़रूर पढ़ें