दिल्ली-NCR में भारी बारिश से सड़कें बनी झील, हिमाचल में फटा बादल, बिहार में पलटी नाव
मानसून का देशभर में कहर
Monsoon Update: देशभर में मानसून ने कहर बरपाया है. दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं, जिससे यातायात ठप हो गया और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. उधर, हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटनाओं ने भारी तबाही मचाई, जिसमें कई नदी नाले उफान पर हैं. वहीं, बिहार में भी बारिश के बीच नाव पलटने की घटना ने लोगों को झकझोर दिया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली-NCR में सड़कें बनीं तालाब
दिल्ली-NCR में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने शहर की रफ्तार को रोक दिया है. बीती रात से हो रही बारिश से प्रदेशभर में सड़कों पर जलभराव की स्थित बन गई है. नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और दिल्ली के कई इलाकों जैसे ITO, कनॉट प्लेस, मयूर विहार, आश्रम, और प्रगति मैदान में सड़कों पर भारी जलभराव देखा जा रहा है.
#WATCH दिल्ली: आज सुबह दिल्ली के कुछ हिस्सों में हुई बारिश के बाद सुब्रतो पार्क क्षेत्र में आउटर रिंग रोड पर जलभराव देखा गया। pic.twitter.com/azqRbYRqkP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2025
कई जगह सड़कें जलमग्न होने से वाहन रेंगते नजर आए, और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी है. दिल्ली के मिंटो रोड, महरौली-बदरपुर रोड, और NH-48 पर स्थिति गंभीर है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई जगह ट्रैफिक डायवर्ट किया और PWD ने जल निकासी के लिए टीमें तैनात कीं. IMD ने 14 अगस्त के लिए दिल्ली-NCR के कई इलाकों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.
हिमाचल भारी तबाही
हिमाचल प्रदेश में मानसून ने विकराल रूप ले लिया है. हिमाचल के कुल्लू और शिमला में बुधवार शाम 4 जगह बादल फट सामने आई. कुल्लू के श्रीखंड और तीर्थन वैली, शिमला जिला के फाचा के नांटी गांव और काशापाठ में बादल फटने के बाद नदी-नालों में बाढ़ आ गई. मलाना में एक पावर प्रोजेक्ट का डैम टूट गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत और 50 से अधिक लोग लापता हैं. 357 सड़कें बंद हो गईं, और 599 बिजली ट्रांसफार्मर खराब हुए है.
हिमाचल प्रदेश | कुल्लू में बादल फटने से तबाही, नदी-नालों में उफान #HimachalWeather #himachalcloudburst #cloudburst #HeavyRain #Kullu pic.twitter.com/qQgTjzqYEj
— Vistaar News (@VistaarNews) August 14, 2025
NDRF और SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया.
बिहार में पलटी नाव
बिहार में भारी बारिश के बीच नाव पलटने की घटना ने लोगों को दहशत में डाल दिया. बिहार में बारिश का दौर अब भी जारी है. बुधवार को पटना, हाजीपुर, गोपालगंज समेत 14 जिलों में तेज बारिश हुई. पटना के कई इलाकों में पानी भर गया. लखीसराय में तेज हवा की वजह से बाढ़ के पानी में नाव पलट गई.
नाव पर सवार लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी. बिहार में गंगा और अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. पिछले 24 घंटों में बारिश से संबंधित हादसों में 11 लोगों की मौत हुई. बिहार में उत्तर-पश्चिम मानसून काफी मजबूत है, जिसके चलते पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है. पटना समेत कई जिलों में आज भी बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने 26 जिलों में तेज हवा के साथ आंधी-बारिश की संभावना जताई है.
यह भी पढ़ें: ‘मेरी जान को है खतरा…’, पुणे कोर्ट में राहुल गांधी ने दी अर्जी, बोले- इतिहास न दोहराने दें
मौसम विभाग का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, और अन्य राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. IMD ने गुरुवार को तेलंगाना में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, UP-MP समेत 11 राज्यों में ऑरेंज और राजस्थान-बिहार समेत 21 राज्यों में यलो अलर्ट जारी किया है.