‘ससुराल नहीं जाऊंगी…’, चिल्लाते मोबाइल टॉवर पर चढ़ी नवविवाहिता, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा

Motihari Woman Tower Drama: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि बाजार में शनिवार सुबह एक 29 वर्षीय नवविवाहिता, ममता, ने अपने घर के पास एयरटेल के मोबाइल टॉवर पर चढ़कर हंगामा शुरू कर दिया.
Motihari Viral Video

मोतिहारी की नवविवाहिता का वीडियो वायरल

Motihari Woman Tower Drama: बिहार के मोतिहारी में एक नवविवाहिता ने ससुराल जाने से इनकार करते हुए 180 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़कर पूरे इलाके में सनसनी मचा दी. ‘मैं ससुराल नहीं जाऊंगी!’ चिल्लाते हुए उसने आत्महत्या की धमकी दी, जिसके बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की सांसें अटक गईं.

क्या थी घटना?

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि बाजार में शनिवार सुबह एक 29 वर्षीय नवविवाहिता, ममता, ने अपने घर के पास एयरटेल के मोबाइल टॉवर पर चढ़कर हंगामा शुरू कर दिया. उसका कहना था- ‘मैं ससुराल नहीं जाऊंगी, चाहे कुछ भी हो जाए!’ उसकी चीख-पुकार और आत्महत्या की धमकी ने पूरे इलाके में अफरातफरी मचा दी. स्थानीय लोग और पुलिस घटनास्थल पर जमा हो गए और करीब 5 घंटे तक यह हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा.

क्यों चढ़ी टॉवर पर?

ममता की शादी एक साल पहले हिंदू रीति-रिवाज से बड़े धूमधाम से हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही वह अपने मायके में रह रही थी और ससुराल जाने से लगातार इनकार कर रही थी. परिवार और समाज के दबाव के बावजूद, वह ससुराल जाने को तैयार नहीं थी. हाल ही में एक बच्चे को जन्म देने के बाद भी ससुराल वालों के साथ उसका विवाद बढ़ गया. बताया जाता है कि ससुराल वाले उसे जबरन ले जाना चाहते थे, जिसके विरोध में ममता ने यह कदम उठाया.

कैसे उतारी गई ममता?

पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने ममता को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह बार-बार कूदने की धमकी दे रही थी. आखिरकार, पुलिस ने एक चतुर रणनीति अपनाई. ममता के नवजात बच्चे को टॉवर के पास लाया गया. बच्चे को देखते ही ममता भावुक हो गई और उसने पानी मांगा. इसके बाद टॉवर संचालक ने उसे समझा-बुझाकर सुरक्षित नीचे उतारा. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई. पुलिस ने ममता को उसके परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें: Delhi Floods: दिल्ली में बाढ़ का कहर, अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना, सड़कें-बस्तियां जलमग्न

वायरल हुआ वीडियो

ममता का यह ड्रामा न केवल हरसिद्धि बाजार, बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया. वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसे ससुराल-पारिवारिक विवाद का चरम रूप बता रहे हैं. कुछ लोग ममता के साहस की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ इसे मानसिक अस्वस्थता का परिणाम मान रहे हैं. वहीँ, हरसिद्धि थाना अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ममता को समझा-बुझाकर टॉवर से उतारा गया और उसके परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने दावा किया कि ममता मानसिक रूप से अस्वस्थ है, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया.

ज़रूर पढ़ें