मुंबई के RA स्टूडियो में बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्या की मौत, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हुआ था घायल

गुरुवार को सुबह भी 100 के करीब बच्चे ऑडिशन के लिए पहुंचे थे, जिनमें से 80 को आरोपी ने बाहर जाने दिया, लेकिन 20 बच्चों को रोक लिया.
RA studio kidnapping

बच्चों को बंधक बनाने वाला रोहित आर्या

RA Studio Hostage Horror: मुंबई के पवई इलाके में करीब 20 बच्चों को दिनदहाड़े अगवा करने वाले रोहित आर्या की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पुलिस पर गोली चलाई थी और जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गया था. इसके बाद पुलिस की टीम उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंची थी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने रोहित आर्या को एक एयरगन और कुछ संदिग्ध केमिकल पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया था. इसी दौरान उसने पुलिस पर फायर कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया था. फिलहाल, पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रोहित अकेले ये सब कर रहा था या फिर किसी और के इशारे पर बच्चों को बंधक बनाया था.

20 बच्चों को बनाया था बंधक

मुंबई के पवई इलाके में स्थित RA स्टूडियो में एक्टिंग की क्लास चलती है. पिछले कई दिनों से यहां ऑडिशन चल रहे थे. गुरुवार को सुबह भी 100 के करीब बच्चे ऑडिशन के लिए पहुंचे थे, जिनमें से 80 को आरोपी ने बाहर जाने दिया, लेकिन 20 बच्चों को रोक लिया. बच्चों को स्टूडियो में बंधक बनाने की खबर जैसे ही फैली, बाहर खड़े पेरेंट्स रोने-बिलखने लगे. इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को भी दी गई.

इसी बीच, बच्चों को बंधक बनाने वाले वाले शख्स का एक वीडियो भी सामने आया. इस वीडियो में आरोपी को कहते सुना जा सकता है कि उसको कुछ सवालों के जवाब चाहिए, वह कोई आतंकी नहीं है.

https://twitter.com/VistaarNews/status/1983847927656353793

वीडियो जारी कर बताई थी बंधक बनाने की वजह

वीडियो में नजर आ रहा शख्स अपना नाम रोहित आर्या बता रहा है. वह कहता है, ‘सुसाइड करने के जगह मैंने एक प्लान बनाया और इधर कुछ बच्चों को मैंने बंधक बनाकर रखा है. मेरी ज्यादा मांगें नहीं हैं, मुझे कुछ लोगों से बात करना है, कुछ सवाल पूछने हैं. मुझे उन सवालों के जवाब चाहिए.’

आरोपी कहता है, ‘इसके अलावा मेरी कोई मांग नहीं है, न मेरी पैसों की डिमांड है और न मैं कोई आतंकी हूं. मुझे उन लोगों से बातचीत करनी है, सवाल करने हैं और इसके लिए मैंने इन बच्चों को इधर बंधक बनाया है.’

ये भी पढ़ें: क्या था गोलू अपहरण कांड, जिसका पीएम मोदी ने किया जिक्र? बताई 5 ‘क’ से RJD-कांग्रेस की ‘पहचान’

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल आरोपी की मौत

पुलिस मुख्य दरवाजे से न जाकर, बाथरूम के जरिए उस जगह तक पहुंची जहां आरोपी ने बच्चों को कैद कर रखा था. इसके बाद पुलिस ने सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. तभी आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी और जवाबी कार्रवाई में पुलिस गोली लगने से वह घायल हो गया था. घायलावस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ज़रूर पढ़ें