UP News: 50 रुपये के लिए की थी हत्या, अब 9 साल बाद उसी जगह हत्यारे का भी मर्डर हो गया
सांकेतिक तस्वीर.
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के महोबा में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 9 साल पहले युवक ने 50 रुपये के लेनदेन के लिए एक ग्रामीण की हत्या कर दी थी. इसके बाद दोषी को आजीवन कारावास की सजा हो गई और फिर जमानत पर बाहर आया. 9 साल बाद हत्यारे की उसी जगह हत्या कर दी गई जहां पर उसने ग्रामीण को मौत के घाट उतारा था.
विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला
पूरा मामला महोबा के कालीपहाड़ी गांव का है. यहां साल 2016 में बृजेंद्र राजपूत का गांव के ही रहने वाले जयपाल नाम के एक युवक से 50 रुपये के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया था. विवाद इतना बढ़ा कि बृजेंद्र ने युवक की हत्या कर दी. इसके बाद बृजेंद्र जेल चला गया और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. लेकिन साल 2024 में वो जमानत पर रिहा होकर बाहर आया था.
बृजेंद्र के पिता परशुराम ने बताया कि जयपाल की हत्या के बाद हम लोगों ने गांव छोड़ दिया था. सोमवार को बेटा केस की सुनवाई पर कोर्ट गया था, लेकिन जब देर शाम तक नहीं लौटा तो भी उसे ढूंढने के लिए निकले. बृजेंद्र का शव कालीपहाड़ी गांव में खून से लथपथ उसी जगह पर मिला, जहां पर 9 साल पहले जयपाल की हत्या हुई थी.
‘पुरानी रंजिश में हुई बेटे की हत्या’
बृजेंद्र के परिवार वालों ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते बेटे की हत्या हुई है. परिजनों का आरोप है कि जयपाल के बेटों और भतीजों ने बदला लेने के लिए बृजेंद्र की हत्या की है. पुलिस ने 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है.
9 साल बाद उसी जगह बृजेंद्र का शव मिला, जहां पर उसने जयपाल की हत्या की थी. इस चौंकाने वाली घटना के बाद गांव के सभी लोग हैरत में हैं और डरे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: UP News: ‘फेसबुक पर सस्ते मुशायरे बघार रहे’, नंद गोपाल नंदी ने अखिलेश यादव को शायराना अंदाज में दिया जवाब