Pahalgam Terror Attack: ‘पहलगाम में क्यों तैनात नहीं थे सुरक्षा बल?’ सरकार ने कहा- टूर ऑपरेटर्स ने टूरिस्ट प्लेस को किया एक्टिव, प्रशासन को नहीं दी जानकारी
सर्वदलीय बैठक शुरू
Pahalgam Terror Attack: मंगलवार, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. इस हमले के बाद पीएम मोदी ने बुधवार शाम CCS की बैठक की, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए. पीएम मोदी ने सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया है. इसके साथ और भी कई फैसले लिए गए हैं. वहीं गुरुवार को सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें राहुल गांधी समेत विपक्षी नेता शामिल हुए थे.
विपक्ष ने सुरक्षाबलों की तैनाती न किए जाने के मामले को उठाने के साथ ही कहा कि तमाम राजनीतिक सरकार के साथ हैं और सरकार जो भी कदम उठाएगी, उसका वे भरपूर समर्थन करेंगे.
सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने पूछा कि सिक्योरिटी घटनास्थल पर क्यों नहीं थी? इस पर सरकार की तरफ से बताया गया कि टूर आपरेटर्स ने खुद से टूरिस्ट प्लेस को एक्टिव किया. स्थानीय प्रशासन को भी इस बारे में जानकारी नहीं दी और बुकिंग स्टार्ट करा दी, जिससे भरी संख्या में टूरिस्ट वैली से घोड़े से घटनास्थल तक गए. सरकार का कहना था कि आम तौर पर इस जगह पर अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले डेप्लॉयमेंट जून के महीने में होता है.
सरकार को पूरा समर्थन- कांग्रेस
वहीं सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “इस हादसे (पहलगाम में हुआ आतंकी हमला) में बहुत से निर्दोष लोग मारे गए हैं. हम सभी ने मिलकर कहा है कि देशहित में सरकार जो भी एक्शन लेगी हम सब एक हैं और हम उन्हें सपोर्ट करेंगे. वहां जो हादसा हुआ है, हम उसकी निंदा करते हैं. हमें देश को पैगाम देना है कि हम सब एक हैं.” इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष ने सरकार को कोई भी कार्रवाई करने के लिए पूरा समर्थन दिया है.
सीआरपीएफ की तैनाती क्यों नहीं थी? – ओवैसी
जबकि, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “केंद्र सरकार उस देश के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है जो आतंकी समूहों को पनाह देता है. अंतरराष्ट्रीय कानून हमें पाकिस्तान के खिलाफ आत्मरक्षा में हवाई और नौसैनिक नाकेबंदी करने और हथियारों की बिक्री पर पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने की भी अनुमति देता है. CRPF को बैसरन मैदान में क्यों नहीं तैनात किया गया? त्वरित प्रतिक्रिया दल को वहां पहुंचने में एक घंटा क्यों लगा और उन्होंने लोगों का धर्म पूछकर उन्हें गोली क्यों मारी.”
सुरक्षा में चूक क्यों हुई- संजय सिंह
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, “पूरा देश गुस्से में है, दुखी है और देश चाहता है कि केंद्र सरकार आतंकियों को उनकी भाषा में मुंहतोड़ जवाब दे. जिस तरह से उन्होंने निर्दोष लोगों की हत्या की है, उनके कैंपों को नष्ट किया जाना चाहिए और पाकिस्तान के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. यह घटना 22 अप्रैल को हुई और 20 अप्रैल को बिना सुरक्षा एजेंसियों की जानकारी के उस जगह को खोल दिया गया. सुरक्षा एजेंसियों को इसकी कोई जानकारी नहीं थी. हमने मांग की है कि जवाबदेही तय की जानी चाहिए और कार्रवाई की जानी चाहिए कि सुरक्षा में चूक क्यों हुई.”