Delhi: भारत सरकार ने न्यूज चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी, कहा- सेना के मूवमेंट का न करें लाइव प्रसारण
Jammu Kashmir Encounter
LIVE: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान को लेकर काफी सख्त हो गया है. इस बीच दोनों देशों में डिफेंस ऑपरेशन और आर्मी मूवमेंट को लेकर भी हलचल बढ़ी हुई है. इस बीच भारत सरकार ने सभी मीडिया चैनलों के लिए एडवाइजरी जारी की है. सरकार ने मीडिया चैनलों को संयम बरतने को कहा है. सरकार ने मीडिया चैनलों से संयम बरतनें की अपील करते हुए कहा है की सेना के मूवमेंट का लाइव प्रसारण न करें.
भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने सभी मीडिया चैनलों के लिए जारी कई गई ए़डवाइजरी में कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी मीडिया चैनलों से संयम बरतने की अपील की जाती है. डिफेंस ऑपरेशन पर सूत्रों आधारित समाचार, रियल टाइम कवरेज या सेना के मूवमेंट को न दिखाएं.
शनिवार, 26 अप्रैल की सुबह यूपी के सहारनपुर के देवबंद में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया. विस्फोट इतना बड़ा था कि हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई है. धमाके को देखते हुए बताया जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है. पटाखा फैक्ट्री में जब ये घटना हुई तब वहां 10 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे.
बता दें कि जब यह विस्फोट हुआ तो इसकी आवाज इतनी तेज थी कि पूरी बिल्डिंग ढह गई. वहीं, मृतकों के चीथड़े कई मीटर दूर तक जा गिरे. विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया है. हादसे से गुस्साए परिजनों ने हाईवे जाम कर दिया. आरोप है कि अवैध फैक्ट्री चलाई जा रही थी. फिलहाल कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची हुई है. पुलिस फोर्स ने इलाके को सील कर दिया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
इधर, पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार देर रात LoC की कई पोस्टों पर फायरिंग की. जिसके जवाब में भारतीय सेना ने भी दिया. सेना LoC के हालात पर नजर बनाए हुए है. वहीं, शुक्रवार भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने 6 आतंकियों के घर को धमाके से ध्वस्त कर दिया. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही घाटी मे सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…