Pahalgam Terror Attack: भारत सरकार से डरा पाकिस्तान, अचानक PoK से खाली करवाए आतंकी लॉन्च पैड
आतंकी
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है. भर की इन कार्रवाई से पाकिस्तान पूरी तरह से डरा हुआ है. यहीं कारण है कि पाक के नेता लगातार गिदडभबकी दे रहे हैं. इसी बीच अब ये खबर आई है कि पाकिस्तान भारतीय सेना से बहुत डरा हुआ है.
सुरक्षा एजेंसियों ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान ने PoK में मौजूद 7 से ज्यादा आंतकी लॉन्च पैड को खाली करने को कहा गया है. इसके साथ ही इन आतंकियों को पाक आर्मी की शरण मे रहने का आदेश दिया गया है. आतंकियों के 7 लॉन्च पैड लीपा, ज़ुरा, दूधिनियाल, केल, शारदी, सरदारी, कोटली से आतंकियों को हटा लिया गया है. इन लॉन्च पैड में लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तान में मौजूद तीन महत्वपूर्ण कैंप से ट्रेनिंग लेकर आतंकी यहां पर तैनात किए जाते हैं.
बता दें कि ये आतंकी इन लॉन्च पैड में खाने-पीने और हथियार के साथ रहते हैं. ये मौका देखकर भारतीय सीमा में घुसते हैं. फिर भारत में ये आतंकी हमले करते हैं. पाकिस्तान आर्मी को डर है कि भारत इन लॉन्च पैड को नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए उसने एक मौखिक ऑर्डर जारी कर PoK में मौजूद लॉन्च पैड से आतंकियों को हटाने का आदेश दे दिया है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…