Uttar Pradesh: ‘अपने गुंडों को भेजते हैं अखिलेश यादव…’, सपा प्रमुख के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
Uttar Pradesh: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- ‘अखिलेश यादव पहले अपने गुंडों को भेजते हैं, बवाल करवाते हैं और अपने ही गुंडों को करणी सेना बता देते हैं. अगर अखिलेश यादव समाज में समरसता चाहते हैं, अगड़ों पिछड़ों दलितों की एकता चाहते हैं तो एक शब्द केवल वापस लेना था. जो महापुरुष राणा सांगा के बारे में उनके सांसद जी ने बयान दिया था उसे वापस ले लें विवाद खत्म हो जाता है. वे इस पर राजनीति कर समाज को बांटना चाहते हैं. उनका PDA फर्जी है, वो परिवार डेवलपमेंट एजेंसी है…’
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को लगातार नौवीं बार BJD अध्यक्ष चुना गया. BJD अध्यक्ष चुने जाने पर पार्टी नेताओं ने उन्हें सम्मानित किया. यह ऐलान शंख भवन में आज आयोजित पार्टी की राज्य परिषद की बैठक हुआ. बैठक में सर्वसम्मति से नवीन पटनायक का नाम BJD अध्यक्ष पद के लिए चुना गया.
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर और उनकी टीम मुर्शिदाबाद पहुंची. NCW की टिम हिंसा वाले इलाके धुलियान पहुंची और हिंसा प्रभावित इलाकों में पीड़ितों से मुलाकात की. इस दौरान NCW की अध्यक्ष रहाटकर ने कहा- ‘हम अपना दौरा पूरा करने के बाद इस मुद्दे पर बात करेंगे…’
आज हैदराबाद में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी वक्फ (संशोधन) कानून बड़ा जनसभा करेंगे. जिसका आह्वान AIMIM चीफ ने 13 अप्रैल को किया था. ओवैसी ने कहा था कि बीजेपी ने अपनी सहयोगी पार्टियों की मदद से काले कानून को बनाया है. इसी के विरोध में ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने एक विशाल रैली हैदराबाद में की जाएगी.
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पिछले रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस जनसभा के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था- ‘ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा वक्फ (संशोधन) कानून 2025 के खिलाफ 19 अप्रैल को शाम 7 बजे से 10 बजे तक हैदराबाद दारुस्सलाम में एक विरोध जनसभा आयोजित की जा रही है. इस जनसभा की अध्यक्षता ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष खालिद सैफुल्लाह रहमानी करेंगे.’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहे विस्तार न्यूज…