Bihar SIR: बिहार में वोटर लिस्ट से कट सकते हैं 35 लाख लोगों के नाम, गणना फॉर्म जमा करने के बचे सिर्फ 11 दिन
सांकेतिक तस्वीर.
Bihar Voter List: बिहार में वोटर लिस्ट से 35 लाख से ज्यादा लोगों का नाम कटना तय माना जा रहा है. बिहार में चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में लगभग 88 फीसदी लोगों ने अपने फॉर्म जमा कर दिए हैं. बिहार चुनाव से पहले वोटर लिस्ट के वेरिफिकेशन में 11 दिन बचे हैं. चुनाव आयोग का विशेष गहन पुनरीक्षण 24 मार्च से शुरू हुआ था.
साढ़े 12 लाख मतदाताओं की हो चुकी है मौत
रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार में वोटर लिस्ट से 35 लाख से ज्यादा वोटर्स का नाम लिस्ट से निकाल दिया जाएगा. इनमें लगभग 12 लाख 50 हजार वोटर की मौत हो चुकी है. जबकि साढ़े 17 लाख मतादाता बिहार से बाहर चले गए हैं. वहीं लगभग 5 लाख 75 हजार ऐसे लोग हैं जिनका दूसरे प्रदेशों की वोटर लिस्ट में नाम है.
88 फीसदी लोगों ने फॉर्म जमा किए
चुनाव आयोग की टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक 88.18 प्रतिशत मतदाता या तो अपना फॉर्म जमा कर चुके हैं, अब केवल 11.82% मतदाता ही शेष हैं, जिन्होंने अभी तक अपने भरे हुए गणना फॉर्म जमा नहीं किए हैं. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे लोगअपने मोबाइल फोन का उपयोग करके ऐप या ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
बिहार की वोटर लिस्ट में घुसपैठिये भी शामिल!
बिहार में चुुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक बिहार की वोटर लिस्ट में बड़ी संख्या में बांग्लादेश, म्यांमार और नेपाल से आए घुसपैठियों के नाम शामिल हैं. चुनाव आयोग के SIR के तहत किए गए सर्वेक्षण में पाया गया कि मूल रूप से नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के रहने वाले लोग बिहार में रह रहे हैं और यहां की मतदाता सूची में उनका नाम भी है.