Bank Strike: 27 जनवरी को देशभर में बैंकों की हड़ताल, जानिए कौन-कौन से बैंक नहीं रहेंगे बंद
SBI(File Photo)
Banks Strike: पिछले तीन दिनों की छुट्टी के बाद अगर आप मंगलवार यानी 27 जनवरी को बैंक खुलने का इंतजार कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. 27 जनवरी को बैंक यूनियन की हड़ताल के कारण बैंक नहीं खुलेंगे. 27 जनवरी को अधिकतर SBI, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया समेत अधिकतर सार्वजनिक बैंक(Public Sector Unit) बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आप मंगलार को किसी काम से बैंक जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए.
बैंक हड़ताल की क्या है वजह?
बैंक यूनियन के नेताओं का कहना है कि दरअसल 23 जनवरी को मुख्य श्रम आयुक्त के साथ बैंक बैंकों की बैठक हुई थी. लेकिन इसमें कोई समाधाना नहीं निकला. जिसके बाद यूनियनों ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया. बैंक यूनियनों का कहना है कि मार्च 2024 में वेतन समझौते के दौरान सभी शनिवार को छुट्टी देने पर सहमति बनी थी, लेकिन अभी तक सरकार ने ऐसा नहीं किया है. बैंक यूनियन का कहना है कि कर्मचारी सोमवार से शुक्रवार से रोजाना 40 मिनट अतिरिक्त काम करने के लिए भी तैयार हैं.
‘लंबे समय से इंतजार है, सरकार लागू करे’
यूनाइटेड फोरम बैंक ऑफ यूनियंस ने 25 जनवरी को भी अपनी आपत्ति दर्ज करवाई थी. यूनाइटेड फोरम बैंक ऑफ यूनियंस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करके लिखा, ‘बैंक कर्मचारी भारत की वित्तीय स्थिरता, समावेशन और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. वे अक्सर खुद की कीमत चुकाकर भी काम करते हैं. लेकिन एक लंबे समय से इंतजार के बाद भी सप्ताह में 5 दिन काम करने की कोई रियायत नहीं है. इसे लागू किया जाना चाहिए.’
Bank employees power India’s financial stability, inclusion, and growth,often at the cost of their own well-being. A 5-day work week is not a concession; it’s a long-pending reform. The commitment is on record. It must be implemented.#BankersDemand5DayWeek @DFS_India pic.twitter.com/YgtcAKgTOJ
— United Forum of Bank Unions (@UFBUIndia) January 25, 2026
27 जनवरी को खुले रहेंगे प्राइवेट बैंक
27 जनवरी को सभी सार्वजनिक बैंकों के बंद होने के कारण कैश जमा करने, निकासी, चेक क्लियरेंस जैसे कई काम नहीं हो पाएंगे. हालांकि प्राइवेट बैंकों पर हड़ताल का कोई असर नहीं होगा. प्राइवेट बैंकों में पहले की तरह ही मंगलवार को भी काम होगा.
ये भी पढे़ं: ताजमहल के मुख्य मकबरे पर फहराया तिरंगा, हिंदू महासभा ने लगाए भारत माता की जय के नारे