हिमाचल-उत्तराखंड में कुदरत बरपा रही कहर, फिर रोकी गई चारधाम यात्रा, देशभर में मानसून का अलर्ट
मानसून अपडेट
Monsoon Update: हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड से लेकर देश भर के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. देश भर में मॉनसून सक्रिय हो चुका है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 24-48 घंटों में कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.
हिमाचल में कुदरत की तबाही
हिमाचल प्रदेश में इस साल मानसून ने समय से पहले दस्तक दी और अपने साथ भारी तबाही लाया है. 20 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से अब तक 63 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से अधिक लोग लापता हैं. भारी बारिश, बादल फटने और लैंडस्लाइड की घटनाओं ने राज्य में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. मंडी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित रहा, जहां 11 लोगों की मौत और 34 लोग लापता हैं.
2 जुलाई तक, हिमाचल में सरकारी और निजी संपत्ति को 407.02 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. जल शक्ति विभाग को सबसे अधिक 240.59 करोड़ का नुकसान हुआ, क्योंकि कई पेयजल योजनाएं और लाइनें बारिश और लैंडस्लाइड की चपेट में आ गई हैं.
मौसम विभाग ने 5 से 9 जुलाई तक कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, शिमला, सिरमौर और सोलन में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. फ्लैश फ्लड की चेतावनी भी दी गई है.
उत्तराखंड में बारिश-लैंडस्लाइड का प्रकोप
उत्तराखंड में भी मानसून ने भारी तबाही मचाई है. भारी बारिश और भूस्खलन के कारण चारधाम यात्रा को बार-बार रोकना पड़ा है. यमुनोत्री और बदरीनाथ हाईवे कई जगहों पर अवरुद्ध हैं, जिससे तीर्थयात्री फंस गए हैं.
सोनप्रयाग के पास मुनकटिया में लैंडस्लाइड के कारण केदारनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. गौरीकुंड से लौट रहे कुछ यात्रियों को SDRF ने सुरक्षित निकाला. उत्तराखंड में देहरादून, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली और अन्य जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लैंडस्लाइड और बाढ़ की आशंका जताई है.
देश भर में मानसून का अलर्ट
मानसून ने इस साल 9 दिन पहले पूरे देश को कवर कर लिया है, जिसकी सामान्य तिथि 8 जुलाई थी. दिल्ली-NCR सहित कई राज्यों में बारिश ने मौसम को सुहावना बनाया, लेकिन पहाड़ी राज्यों में यह आफत बनकर बरस रहा है.
दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश जारी है, लेकिन अगले कुछ दिनों में उमस बढ़ सकती है. वहीं, राजस्थान में टोरडी सागर डैम के ओवरफ्लो होने से एक बस बह गई, जबकि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में भी भारी बारिश का अलर्ट है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी, 7 जिलों में बाढ़ का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
चारधाम यात्रा के लिए सुझाव
उत्तराखंड की चारधाम यात्रा मानसून के दौरान जोखिम भरी हो सकती है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे मौसम अपडेट्स नियमित रूप से चेक करें और लैंडस्लाइड की चेतावनी वाले क्षेत्रों से बचें. उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने 57 लैंडस्लाइड क्षेत्रों को चिह्नित किया है. NDRF, SDRF और PWD की टीमें अलर्ट पर हैं.