झारखंड में नक्सली मुठभेड़, 25 लाख का इनामी नक्सली ढेर, एक जवान भी हुआ शहीद
नक्सली मुठभेड़
Naxal Encounter: झारखंड के बोकारों में आज जवानों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुठभेड़ में जवानों ने 25 लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी सहित दो नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है, हालांकि इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद हो गया. झारखण्ड में इनामी नक्सली का मारा जाना, यह बताता है कि अभी भी झारखंड में नक्सलियों का मूवमेंट है, नक्सलियों को मूवमेंट की सूचना मिलने पर जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
बोकारो में नक्सली मुठभेड़
दरअसल सुरक्षा बलों को इनपुट्स मिले थे कि बोकारो जिले के गोमिया के जागेश्वर विहार थाना अंतर्गत बिरहोरडेरा के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी है. इसकी सूचना मिलने पर जवान सर्चिंग अभियान पर निकले थे, जैसे ही जवान जंगल के अंदर दाखिल हुए, घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी.
25 लाख का इनामी नक्सली ढेर
वहीं जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें दो नक्सली ढेर हो गए, इन दो नक्सलियों में झारखंड का हार्डकोर इनामी नक्सली कुंवर मांझी भी मौत के घाट उतार दिया गया. कुंवर मांझी झारखंड में लंबे समय से सक्रिय था. सरकार ने उसके ऊपर 25 लाख रुपए का इनाम रखा था. नक्सलियों के पास से जवानों ने एक-47 राइफल को भी बरामद किया है.
एक जवान भी हुआ शहीद
इस मुठभेड़ में कोबरा-209 बटालियन का जवान भी शहिद हो गया है. नक्सलियों से लोहा लेते हुए फायरिंग के दौरान एक जवान को गोली लग गई, इसके बाद उसे जंगल से बाहर निकालकर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही जवान ने दम तोड़ दिया और दुखद मौत हो गई.
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने का टारगेट रखा है, ऐसे में नक्सल प्रभावित राज्यों में लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. एक दिन पहले ही रांची में पुलिस ने नक्सली कैडर के चार माओवादियों को गिरफ्तार किया था इस दौरान उनके पास से पिस्तौल जिंदा कारतूस सिम कार्ड और मोबाइल फोन जप्त किए गए थे.