Jharkhand: मारा गया एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली विवेक, बोकारो मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को CRPF ने किया ढेर
बीजापुर में जबरदस्त मुठभेड़
Jharkhand: सोमवार, 21 अप्रैल की सुबह से ही झारखंड के बोकारो में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में बीच मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में कब तक 8 नक्सली ढेर किए गए हैं. इन नक्सलियों में 1 करोड़ का इनामी नक्सली भी मारा गया है. ये मुठभेड़ सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी बताई जा रही है. यह एनकाउंटर जिले के लुगू और झुमरा पहाड़ के बीच जंगली इलाके में हुई.
एक करोड़ का नक्सली ढेर
इस एनकाउंटर में सुरक्षाबालों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. वहीं, उन्होंने मार गिराए नक्सलियों से कई हथियार भी बरामद किए हैं. झारखंड DGP ने इस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि इस एनकाउंटर में एक करोड़ रुपए का इनामी नक्सली विवेक भी मारा गया. अब तक कुल 8 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. बाकी नक्सलियों की पहचान में जुटे हुए हैं. अभी और नक्सलियों के छिपे होने की जानकारी है. फिलहाल, सर्च ऑपरेशन जारी है.
Jharkhand | In the Bokaro encounter, Vivek, a maoist with a reward of Rs 1 crore, was also killed during the encounter. A total of 8 bodies of naxals have been recovered so far: DGP Jharkhand pic.twitter.com/1CGdD1iIJh
— ANI (@ANI) April 21, 2025
कौन है विवेक?
एक करोड़ का इनामी विवेक सेंट्रल कमेटी सदस्य था. इसका पूरा नाम प्रयाग माझी उर्फ विवेक उर्फ फुचना उर्फ नागों मांझी उर्फ करण उर्फ लेतरा है. वह धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र के दलूबुढा गांव का रहने वाला था. विवेक NIA का भी वांटेड था. इस पर टेरर फंडिंग मामले में एजेंसी को लंबे समय से उसकी तलाश थी.
कई हथियार बरामद
CRPF ने इस मुठभेड़ को लेकर जानकारी दी है कि सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे शुरू हुई यह मुठभेड़ करीब ढाई घंटे तक चली. इस दौरान दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलियां चलती रहीं. नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों के जवानों ने कुल 8 माओवादियों (नक्सलियों) के शव बरामद किए हैं. एक AK सीरीज राइफल, एक SLR, तीन INSAS राइफल, एक पिस्तौल और 8 देशी भरमार राइफलें बरामद की है. गोलीबारी बंद हो गई है नक्सलियों की तलाशी अभियान जारी है.
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: ये कैसा कलयुग! मुर्दों को भी नहीं छोड़ा, वार्ड बॉय ने चुरा ली सोने की बालियां, CCTV में हरकत हुई कैद
बता दें कि CRPF की 209 कोबरा बटालियन और राज्य पुलिस ने इस ऑपरेशन को किया है. कोबरा बटालियन जंगल युद्ध में विशेषज्ञ मानी जाती है और नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार सक्रिय रहती है. इस मुठभेड़ में किसी भी सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की कोई खबर नहीं है.