भारत में फिर हमला करने की ना’पाक’ साजिश, लश्कर ने जम्मू-कश्मीर में फिदायीन आतंकियों की फौज बनाई

लश्कर-ए-तैयबा और ISKP का एक ज्वाइंट हेडक्वार्टर पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के पास बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के खैबर जिले की पहाड़ी इलाके में इस ज्वाइंट हेडक्वार्टर को बनाया गया है. इसकी कमान हाफिज जुबैर मुजाहिद को दी गई है
Symbolic picture.

सांकेतिक तस्वीर.

Terror attack planning in India: पाकिस्तान एक बार फिर भारत में आतंकी हमला करने की साजिश रच रहा है. लश्कर-ए-तैयबा ने इस्लामिक स्टेट खोरासान (ISKP) के साथ मिलकर भारत को दहलाने की योजना बनाई है. पाकिस्तानी आईएसआईएस के आदेश पर ये नापाक साजिश रची गई है. इसके लिए जम्मू-कश्मीर के अंदर आतंकियों की फौज भी इकट्ठा की जा रही है.

जम्मू-कश्मीर में फिदायीन आतंकियों की फौज बनाई

भारत पर हमला करने के लिए लश्कर-ए-तैयबा ने जम्मू-कश्मीर के अंदर 12 फिदायीन की एक फौज बनाई है. बताया जा रहा है कि इस मॉड्यूल को लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर हुजैफा बक्करवाल संभाल रहा है. इन फिदायीन आतंकियों को 3 ग्रुपों में बांटा गया है.

12 सदस्यीय मॉड्यूल में भर्ती होंगे अफगान आतंकी!

लश्कर-ए-तैयबा और ISKP का एक ज्वाइंट हेडक्वार्टर पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के पास बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के खैबर जिले की पहाड़ी इलाके में इस ज्वाइंट हेडक्वार्टर को बनाया गया है. इसकी कमान हाफिज जुबैर मुजाहिद को दी गई है. जम्मू-कश्मीर के मॉड्यू के लिए अफगानी आतंकियों को भी भर्ती किया गया है. ये आतंकी 12 सदस्यीय फिदायीन की फौज में शामिल किए जाएंगे.

हर 6 महीने में 15-20 आतंकियों को रखने का लक्ष्य

जहां इस समय इस मॉड्यूल में तीन पाकिस्तानी कमांडर अबू हुरैरा, मोहम्मद उमर उर्फ खरगोश और मोहम्मद रिजवान उर्फ अबू दुजाना हैं. ये कमांडर 4-4 आतंकियों का ग्रुप लीड कर रहे हैं. कमांडर को अपने ग्रुप को बड़ा करने का लक्ष्य दिया गया है. हर ग्रुप में 6 महीने में ग्रुप के मेंबर्स की संख्या बढ़ाकर 15-20 करने के लिए कहा गया है.

रावलपिंडी से ऑपरेट किया जाएगा ऑपरेशन

सूत्रों की मानें तो इस ज्वाइंट आतंकी ऑपरेशन को रावलपिंडी से ऑपरेट किया जाएगा. रावलपिंडी से ही बात करके सैटेलाइट पर फोन पर बात करके ऑपरेशन की जानकारी दी जाएगी. आतंकियों की जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करवाई जाएगी. इसके लिए घुसपैठ करवाने में माहिर रफीक नाई और शमशेर नाई को जिम्मेदारी सौंपी गई है. ये दोनों पिछले कई सालों से आतंकियों की भारत में घुसपैठ करवाते रहे हैं.

ये भी पढे़ं: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में पहले ही दिन फैलाई गंदगी, अधिकारी बोले- सफाई रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी

ज़रूर पढ़ें