Chhattisgarh समेत देश के 8 राज्यों में NIA की रेड, टेरर फंडिंग के मामले में 15 जगहों पर की कार्रवाई
NIA Raid
NIA Raid: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में CRPF जवान मोतीराम जाट की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को NIA ने छत्तीसगढ़ समेत देश के 8 राज्यों में 15 स्थानों पर छापेमारी की. इसके बाद टेरर फंडिंग समेत अन्य संदिग्ध गतिविधियों की जांच की जा रही है.
छत्तीसगढ़ समेत 8 जगहों पर NIA की रेड
NIA की टीम ने शनिवार को छत्तीसगढ़ दिल्ली, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और असम के 15 ठिकानों पर दबिश दी. इस दौरान NIA की टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों के ठिकानों ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और वित्तीय दस्तावेज सहित कई अन्य दस्तावेज भी जब्त किए हैं.
ये भी पढ़ें- ‘दोस्त भी नहीं चाहते पाकिस्तान भीख का कटोरा…’, पाक पीएम शहबाज शरीफ का कबूलनामा
CRPF जवान मोतीराम की गिरफ़्तारी के बाद एक्शन
बता दें कि हाल ही में NIA की टीम ने CRPF की 116वीं बटालियन में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात मोतिराम को भी गिरफ्तार किया था. मोतिराम पर आरोप है कि पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों को भारत की संवेदनशील जानकारी दी है.
इसके पहले यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा सहित कई अन्य लोगों को पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं, NIA को जैसे-जैसे जानकारी लीक करने की सूचना मिल रही है छापेमार कार्रवाई कर रही है.