निक्की भाटी मर्डर केस में बहन कंचन ने खोले कई राज, बताया- घर से निकाल सास-ससुर कराना चाहते थे विपिन की दूसरी शादी

Nikki Bhati Dowry Murder Case: निक्की की बहन कंचन, जो विपिन के भाई रोहित भाटी से शादीशुदा हैं, उसने कई चौंकाने वाले राज खोले. कंचन ने बताया कि सास-ससुर निक्की को घर से निकालकर विपिन की दूसरी शादी कराना चाहते थे.
Nicky Bhati Dowry Murder Case

निक्की भाटी के केस में नए खुलासे

Nikki Bhati Dowry Murder Case: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की भाटी की कथित रूप से दहेज के लिए हत्या कर दी गई. 21 अगस्त को उनके पति विपिन भाटी ने दहेज की मांग को लेकर झगड़े के दौरान निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. निक्की को फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने निक्की के पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अब इस मामले में कई राज एक एक कर खुल रहे हैं. निक्की की बहन कंचन भाटी से अब खुलासा किया है कि उसके सास-ससुर निक्की को घर से निकाल कर विपिन की दूसरी शादी करवाना चाहते थे.

कंचन के सनसनीखेज खुलासे

निक्की की बहन कंचन, जो विपिन के भाई रोहित भाटी से शादीशुदा हैं, उसने कई चौंकाने वाले राज खोले. कंचन ने बताया कि सास-ससुर निक्की को घर से निकालकर विपिन की दूसरी शादी कराना चाहते थे. घटना के दिन कंचन ने देखा कि विपिन ने निक्की को बालों से घसीटा, गर्दन पर मारा, एसिड फेंका और आग लगा दी. कंचन ने बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी पीटा गया और बेहोश कर दिया गया.

कंचन ने किया वीडियो रिकॉर्ड

कंचन ने बताया कि जब उसकी बहन को जलाया गया तो वो अपने कमरे में मौजूद थी. जब बहन की चीख पुकार सुनी तो वो उसके कमरे की ओर भागी. जहां जलती हुई निक्की सीढ़ियों से गिरती नजर आ रही थी. जिसका वीडियो कंचन ने बनाया. उन्होंने कहा कि विपिन और रोहित अक्सर देर रात बाहर रहते थे और फोन नहीं उठाते, जिससे झगड़े होते थे. कंचन ने यह भी खुलासा किया कि ससुराल वाले निक्की की मौत को सुसाइड बताने की कोशिश कर रहे हैं.

नौ साल का अत्याचार

निक्की की शादी दिसंबर 2016 में हुई थी, तब से ही दहेज के लिए अत्याचार हो रहा था. परिवार ने शादी में टॉप मॉडल स्कॉर्पियो एसयूवी, रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक, नकदी और 30 तोला सोना दिया था.

बाद में बच्चों के जन्म पर 11 तोला सोना और मोटरसाइकिल दी गई, लेकिन ससुराल वाले संतुष्ट नहीं हुए. वे 35 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग करते थे और निक्की के पिता की हाल ही में खरीदी मर्सिडीज कार या 60 लाख रुपये मांगते थे. निक्की कई बार मायके लौटीं, पंचायत हुईं, लेकिन अत्याचार जारी रहा. कंचन ने बताया कि सास-ससुर कपड़ों की कीमत पर भी ताने मारते थे और बहनों को पीटते थे.

यह भी पढ़ें: यूपी के बुलंदशहर में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को कंटेनर ने मारी टक्कर, 8 की मौत, चार दर्जन से अधिक

पुलिस जांच और गिरफ्तारियां

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या), 115(2) (चोट पहुंचाना) और 61(2) (षड्यंत्र) के तहत FIR दर्ज की है. विपिन भाटी को गिरफ्तार किया गया, लेकिन भागने की कोशिश में पुलिस ने गोली मारी और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. पुलिस ने सास दया भाटी और ससुर सत्यवीर भाटी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. भाई रोहित भाटी फरार हैं. विपिन ने पूछताछ में कोई पछतावा नहीं दिखाया और कहा कि ‘पति-पत्नी में झगड़े आम हैं.’

निक्की के 6 साल के बेटे ने भी बयान दिया कि परिवार ने मां पर कुछ डाला और लाइटर से आग लगाई. निक्की के पिता ने आरोपियों को फांसी या एनकाउंटर की मांग की और कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो अनशन करेंगे. मां संजू ने भी फांसी की मांग की है.

ज़रूर पढ़ें