BJP के ‘नबीन बॉस’ ने कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभाला, भाजपा मुख्यालय में ग्रैंड वेलकम, शाह-नड्डा भी रहे मौजूद

भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने औपचारिक रूप से अपना पदभार संभाल लिया है.
BJP's newly appointed National Executive President Nitin Navin formally assumed charge.

भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने औपचारिक रूप से अपना पदभार संभाला.

Nitin Nabin Grand welcome: भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने औपचारिक रूप से अपना पदभार संभाल लिया है. इसके पहले नई दिल्ली में भाजपा कार्यालय में नितिन नबीन का ग्रैंड वेलकम किया गया. गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने नबीन का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.

बिहार से 5 बार  विधायक रह चुके हैं

45 साल के नितिन नबीन के अनुभवशील नेता हैं  और पांच बार विधायक  रह चुके हैं. इसके अलावा राज्य में मंत्री पद पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. पार्टी के संसदीय बोर्ड ने उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में चुना है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि BJP युवा और गतिशील नेताओं को संगठन की कमान सौंपने में विश्वास रखती है. उनके कार्यकाल में संगठनात्मक अनुभवी और जनसमर्थन को और मजबूत करने की उम्मीद जतायी जा रही है.

भाजपा मुख्यालय में भव्य स्वागत समारोह

नियुक्ति के बाद नितिन नबीन आज दिल्ली आए और पार्टी के मुख्यालय पर उनका औपचारिक स्वागत किया गया. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, जिन्होंने नबीन का अभिनंदन किया. उनके नए दायित्व के लिये शुभकामनाएं दीं. वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दिखाई दी, जिससे नेतृत्व परिवर्तन को सकारात्मक संकेत के रूप में लिया जा रहा है. 

लगातार चौथी बार बांकीपुर सीट से जीते चुनाव

नितिन नबीन पटना जिले में स्थित बांकीपुर विधानसभा सीट से जीतकर बिहार विधानसभा पहुंचे. वे लगातार चौथी बार बांकीपुर से विधायक चुनकर आए हैं. इससे पहले साल 2010, 2015 और 2020 इसी सीट से विधायक बन चुके हैं. वे संगठन और सरकार दोनों में सक्रिय हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा की बिहार इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके साथ ही भाजयुमो के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं. इसके साथ वे छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी हैं. बिहार सरकार में अलग-अलग मंत्री पदों पर कार्य चुके हैं. नतीन नबीन शहरी विकास और आवासीय मंत्री और कानून एवं न्याय मंत्री रह चुके हैं.

ज़रूर पढ़ें