कितनी संपत्ति के मालिक हैं नितिन नबीन? बीजेपी के बने नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष

Nitn Nabin Net Worth: भारतीय जनता युवा मोर्चा की बिहार इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके साथ ही भाजयुमो के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं. इसके साथ वे छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी हैं. बिहार सरकार में अलग-अलग मंत्री पदों पर कार्य चुके हैं.
Nitin Nabin net worth: BJP executive president

नितिन नबीन (फाइल तस्वीर)

Nitn Nabin Net Worth: भारतीय जनता पार्टी ने सांगठनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया है. बिहार बीजेपी के सीनियर नेता और विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाले नितिन नबीन को बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. इस निर्णय को बीजेपी की आगामी रणनीति की तरह देखा जा रहा है. नबीन इस पद को संभालने वाले सबसे कम उम्र के नेता बन गए हैं.

नितिन नबीन 3.1 करोड़ की संपत्ति के मालिक

नितिन नबीन जितने राजनीतिक रूप से सक्षम व्यक्ति है, उतने ही आर्थिक तौर पर मजबूत हैं. टीवी9 की रिपोर्ट के मुताबिक नबीन की कुल संपत्ति 3.1 करोड़ की है. उन पर 56.7 लाख का कर्ज है. उनकी सालाना कमाई 4.8 लाख रुपये है.

चौथी बार बांकीपुर सीट से जीते

नितिन नबीन पटना जिले में स्थित बांकीपुर विधानसभा सीट से जीतकर बिहार विधानसभा पहुंचे. वे लगातार चौथी बार बांकीपुर से विधायक चुनकर आए हैं. इससे पहले साल 2010, 2015 और 2020 इसी सीट से विधायक बन चुके हैं. वे संगठन और सरकार दोनों में सक्रिय हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा की बिहार इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके साथ ही भाजयुमो के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं. इसके साथ वे छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी हैं. बिहार सरकार में अलग-अलग मंत्री पदों पर कार्य चुके हैं. नतीन नबीन शहरी विकास और आवासीय मंत्री और कानून एवं न्याय मंत्री रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें: “समस्या पैदा करते हैं पैसे वाले, कीमत चुकाता है गरीब”, प्रदूषण पर CJI ने कह दी बड़ी बात

नबीन के नाम पर संघ भी राजी

कायस्थ समाज से आने वाले नितिन नबीन बीजेपी नेता नवीन किशोर सिन्हा के बेटे हैं. नबीन का संघ से पुराना नाता है. पिता बिहार बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे. नबीन के परिवार की बात करें तो दो पीढ़ियों से झुकाव बीजेपी और संघ की ओर रहा. ऐसा कहा जा सकता है कि पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ-साथ संघ भी उनके नाम पर राजी हो गया. इसके साथ ही नई पीढ़ी के किसी नेता को मौका दिया जाए.

ज़रूर पढ़ें