नीतीश कुमार ने मंच पर महिला का हिजाब हटाया, RJD ने वीडियो शेयर कर बिहार के CM पर साधा निशाना

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला चिकित्सक को नियुक्ति पत्र देते समय हिजाब की तरफ इशारा किया.
CM Nitish Kumar pulled the hijab of a woman on the stage.

CM नीतीश कुमार ने मंच पर महिला का हिजाब खींचा.

CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर विवादों में हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के एक वायरल वीडियो ने सियासी पारा बढ़ा दिया है. पटना में मुख्यमंत्री एक कार्यक्रम के दौरान सरकारी नियुक्ति पत्र (appointment letter) बांट रहे थे. इस दौरान मंच पर ही सीएम नीतीश ने एक महिला डॉक्टर का हिजाब अपने हाथों से हटा दिया. मंच पर मौजूद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री को रोकने के कोशिश की लेकिन वे नहीं  रुके. वहीं विपक्षी दलों इस घटना को लेकर सरकार पर हमला बोला है. विपक्ष ने कहा कि भाजपा-जेडीयू (BJP-JDU) सरकार में संवेदनाओं की कमी है. 

CM ने हिजाब की ओर इशारा करते हुए पूछा- ये क्या है जी?

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला चिकित्सक को नियुक्ति पत्र देते समय हिजाब की तरफ इशारा किया. सीएम नीतीश कुमार ने महिला से पूछा- ये क्या है जी?  जिस पर महिला ने जवाब देते हुए कहा कि सर ये हिजाब है. इसके बाद  सीएम नीतीश ने कहा कि इसे हटाइए. इसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद ही हिजाब हटा दिया.

RJD बोली- नीतीश कुमार संघी हो गए

वहीं घटना के बाद विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरने की कोशिश की. ‘यह क्या हो गया है नीतीश जी को? मानसिक स्थिति बिल्कुल ही अब दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है या नीतीश बाबू अब 100% संघी हो चुके हैं?’

कांग्रेस ने कहा- मुख्यमंत्री इस्तीफा दें

वहीं घटना के बाद विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरने की कोशिश की. कांग्रेस ने घटना को शर्मनाक बताया है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करके लिखा, ‘इनकी बेशर्मी देखिए- एक महिला डॉक्टर जब अपना नियुक्ति पत्र लेने आई तो नीतीश कुमार ने उनका हिजाब खींच लिया. नीतीश कुमार को इस हरकत के लिए तुरंत इस्तीफा देना चाहिए.’

ये भी पढे़ं: कौन हैं संजय सरावगी? जिन्हें BJP ने बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बनाया, दिलीप जायसवाल की जगह संभालेंगे कमान

ज़रूर पढ़ें