CM नीतीश ने जिस मेडिकल छात्रा का हटाया था हिजाब, अब वह नौकरी ज्वाइन करने को तैयार! वीडियो वायरल होने पर बढ़ा था विवाद
CM नीतीश कुमार ने मंच पर महिला डॉक्टर का हिजाब खींचा था.
Nusrat Parveen join service: बिहार (Bihar) में हिजाब (hijab) विवाद के बाद से सुर्खियों में आईं मेडिकल छात्रा नुसरत परवीन नौकरी ज्वाइन करने को लेकर राजी हो चुकी हैं. कुछ दिन पहले पटना में डॉक्टर्स का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ था. कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के मेडिकल छात्रा के हिजाब खींचने का वीडियो वायरल हुआ था. विवाद के बाद नुसरत परवीन ने नौकरी ना ज्वाइन करने का फैसला किया था, लेकिन अब उनके नौकरी ज्वाइन करने की खबर आ रही है.
पटना सदर अस्पताल ज्वाइन करेंगी नुसरत परवीन
15 दिसंबर को पटना में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में 1,283 आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे थे. इसी कार्यक्रम के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) नुसरत परवीन के हिजाब की ओर इशारा करते हैं और उसे खींच देते हैं, जिससे वह असहज स्थिति में रह जाती हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और विवाद को जन्म दिया. जिसके बाद विवाद के कारण नुसरत ने नौकरी ना ज्वाइन करने का फैसला लिया था. लेकिन अब खबर आ रही है कि वे पटना का सदर अस्पताल ज्वाइन करेंगी.
नुसरत परवीन ने पटना में सरकारी तिब्बी कॉलेज और अस्पताल में यूनानी चिकित्सा की पढ़ाई की है. यह यूनानी चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का एक प्रमुख केंद्र माना जाता है.
हिजाब खींचने के बाद बढ़ा विवाद
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला चिकित्सक को नियुक्ति पत्र देते समय हिजाब की तरफ इशारा किया. सीएम नीतीश कुमार ने महिला से पूछा- ये क्या है जी? जिस पर महिला ने जवाब देते हुए कहा कि सर ये हिजाब है. इसके बाद सीएम नीतीश ने कहा कि इसे हटाइए. इसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद ही हिजाब हटा दिया. वहीं घटना के बाद विपक्ष समेत तमाम लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी.
ये भी पढे़ं: BJP विधायक राम कदम ने 4 साल बाद कटवाए बाल, ली थी ये प्रतिज्ञा