बिहार में किसकी सरकार बनेगी? Google पर देखकर ओपी राजभर ने बता दिया

बिहार चुनाव में अभी 1 ही चरण का मतदान पूरा हुआ है. दूसरे चरण का मतदान कल होगा, जिसके बाद तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी.
UP News

ओम प्रकाश राजभर (फाइल फोटो)

Bihar Election 2025: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने बिहार चुनाव को लेकर ऐसा बयान दिया है, जो भाजपा को पसंद नहीं आएगा. ओपी राजभर का कहना है कि बिहार चुनाव में NDA गठबंधन सत्ता से बाहर हो जाएगा और बिहार में लालू यादव के बेटे तेजस्वी की सरकार बनने जा रही है.

ओपी राजभर ने इस बड़े दावे के साथ कारण भी बताया है. मंत्री राजभर का कहना है कि बिहार में जब-जब ज्यादा वोटिंग हुई है तब आरजेडी की सरकार बनी है, इस बार भी बिहार में 60 प्रतिशत से ऊपर मतदान हुआ है तो इस हिसाब से आरजेडी की सरकार बननी चाहिए.

राजभर ने ‘गूगल’ का दिया हवाला

राजभर ने कहा कि उन्होंने एक दिन गूगल पर सर्च किया तो पाया कि बिहार में जब भी ज्यादा मतदान हुआ है तो आरजेडी की ही सरकार बनी है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में बहुत उलझन है, औवैसी भी आरजेडी के खिलाफ हैं. प्रशांत किशोर भी सभी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. जनता के मन में क्या है कोई नहीं भांप सकता. बिहार की जनता चुप है, सिर्फ नेता बोल रहे हैं.

दूसरे चरण के लिए मतदान कल

बता दें कि बिहार चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होना है. दूसरे चरण में मतदान कल यानी 11 नवंबर को होना है. बिहार में पहले चरण के चुनाव में 65 प्रतिशत के करीब मतदान हुआ था. इतने प्रतिशत मतदान बिहार में किसी भी चुनाव में पहले कभी नहीं हुआ है. दूसरी तरफ, ज्यादा मतदान को सत्ता के खिलाफ भी माना जाता है. हालांकि, सत्ताधारी खेमे का दावा है कि सत्ता के पक्ष में लहर है और लोग सरकार की वापसी के लिए बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव में खूब उछला ‘जंगलराज’ शब्द, PM से लेकर नीतीश तक…जनसभाओं में चिराग ने सभी को पीछे छोड़ा

अगर राजभर के दावों पर गौर किया जाए तो बिहार में ज्यादा वोटिंग होने पर आरजेडी की सरकार ही बनी है. 1990 में जब पहली लालू यादव की सरकार बनी थी तब बिहार में 62.04% मतदान हुआ था. वहीं उसके बाद 1995 में 61.79% वोटिंग हुई थी तब भी आरजेडी की सरकार बरकरार रही थी. साल 2000 में भी वोटिंग 62.57% तक पहुंची थी और लालू यादव की सत्ता में वापसी हुई थी. बता दें कि बिहार चुनाव में अभी 1 ही चरण का मतदान पूरा हुआ है. दूसरे चरण का मतदान कल होगा, जिसके बाद तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी.

ज़रूर पढ़ें