Jammu-Kashmir में घुसपैठ की ना’पाक’ कोशिश, जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू कश्मीर में एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया.
Jammu-Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार घुसपैठ की कोशिश की है. कठुआ जिले के बिलावर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी ढेर हो गया है. हालांकि इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.
सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने की फायरिंग
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बिलावर इलाके में शुक्रवार शाम सूचना मिलने पर सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे थे. इस दौरान छिपकर बैठे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी ढेर हो गया. सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने संयुक्त अभियान में आतंकी को मार गिराया है.
पाकिस्तानी आतंकी एनकाउंटर में मारा गया
सुरक्षाबलों से जुड़े अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया मारे गए आतंकी की पहचान उस्मान के रूप में हुई है. आतंकी उस्मान पाकिस्तान का रहने वाला था. इस कार्रवाई से साफ है कि सुरक्षाबल किसी भी दुस्साहस का माकूल जवाब देने के लिए तैयार हैं.
राइजिंग स्टार कॉर्प की तरफ से आतंकी के मारे जाने की जानकारी दी गई है. राइजिंग स्टार कॉर्प ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘खुफिया सूचनाओं के आधार पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने 23 जनवरी 2026 को कठुआ के परहेतर क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाया. इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया गया. इस दौरान सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान एक आतंकी मारा गया. सर्च ऑपरेशन अभी जारी है.’
Acting on specific intelligence inputs, Joint Operation was launched by Army, Police and CRPF on 23 Jan 26 in general area Parhetar, #Kathua. Area was Cordoned and contact established. In a precise strike by the joint forces, 1 Foreign Terrorist has been eliminated. Search… pic.twitter.com/n4Xn2GihKH
— Rising Star Corps_IA (@RisingStarCorps) January 23, 2026
ये भी पढे़ं: 2029 लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं बृजभूषण शरण सिंह, इस बार कैसरगंज सीट से चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे!