‘100 रुपये से काम चले तो भिजवा दें…”, ओपी राजभर के जन्मदिन पर ये क्या बोल गए अखिलेश यादव?

अखिलेश यादव के इस तंज पर कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने पलटवार करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि समाजवादी पार्टी को सिर्फ पैसा ही दिखाई देता है.
OP Rajbhar and Akhilesh Yadav

ओपी राजभर और अखिलेश यादव

UP News: बीते दिन उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर का जन्मदिन था, जिस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के तंज ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. अखिलेश यादव ने जन्मदिन पर 100 रूपए देने की बात कही थी, वहीं अब मंत्री ओपी राजभर ने अखिलेश यादव को सब्ज़ी की मदद देने की बात कर दी है.

अखिलेश यादव ने क्या कहा था?

दरअसल, बीते दिन सोमवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. वहीं प्रेसवार्ता के दौरान एक रिपोर्टर ने अखिलेश यादव से पूछा कि आज ओपी राजभर का जन्मदिन है इस पर आप कुछ कहने चाहेंगे? इस सवाल पर अखिलेश यादव ने मजाकिया ढंग से कहा, “इसके लिए मैं क्या करूं? जन्मदिन उनका है तो मैं क्या कर सकता हूं? 100 रूपए से काम चलता हो तो भिजवा दें, हम तो सबके जन्मदिन पर 100 रूपए ही देते हैं.”

इसके बाद अखिलेश यादव पत्रकारों से कहते नजर आते हैं, “आप सब बहस ना करें, वैल्यू मत बढ़ने दें किसी की.” इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ठहाके लगाने लगते हैं.

ओपी राजभर का अखिलेश पर पलटवार

अखिलेश यादव के इस तंज पर कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने पलटवार करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “समाजवादी पार्टी को सिर्फ पैसा ही दिखाई देता है. सपा सरकार में पैसों की लूट-खसोट करते रहे, इसलिए आज भी जन्मदिन की शुभकामनाएं देने की जगह पैसों के आधार पर बातें कर रहे हैं. सत्ता से दूर हुए साढ़े आठ साल बीत चुके हैं. कमाई का रास्ता बंद हो गया है, इसलिए अब 100 रुपये की बात कर रहे हैं. अगर सत्ता में बने रहते तो करोड़ों-अरबों से नीचे बात ही नहीं करते.”

इतना ही नहीं मंत्री ओपी राजभर ने आगे भी लिखा, “समाज को बांटने की राजनीति करने वाले अपनी शुभकामनाएं और अपना ₹100 अपने पास ही रखें. हमारे पास पैसा भले न हो, लेकिन ईमानदारी और जनता की सेवा का संकल्प है. हां, इतना जरूर है कि अगर कभी अखिलेश यादव जी को बुरे वक्त में जरूरत पड़ी तो हम अपने खेत से निकलने वाले अनाज और सब्जी की मदद देने से पीछे नहीं हटेंगे, क्योंकि हमारी संस्कृति मदद करने की है, दिखावा करने की नहीं.”

ये भी पढ़ें: PM Modi के मंच पर पीछे बैठे क्यों नजर आए पप्पू यादव? सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछे सवाल, सामने आई ये बड़ी वजह

ये 100 रुपए का क्या है पूरा मामला?

दरअसल समाजवादी पार्टी में किसी भी नेता या कार्यकर्ता का जन्मदिन होता है तो, सपा प्रमुख उस नेता को गिफ्ट के तौर पर 100 रूपए भेंट करते हैं. अभी हाल ही में अखिलेश यादव ने सपा सांसद इकरा हसन को भी उनके जन्मदिन पर 100 रूपए भेंट किए थे, जिसे देखकर वे शर्माती हुई नजर आईं थीं.

ज़रूर पढ़ें