‘तुम 4 नहीं, 20 बच्चे पैदा करो, तुमको भगवान का वास्ता’, ओवैसी ने BJP नेता नवनीत राणा पर निशाना साधा

वहीं अब ओवैसी के बयान पर बीजेपी नेता नवनीत राणा ने फिर प्रतिक्रिया दी है. नवनीत राणा ने कहा, 'हम जानते हैं आपके दिमाग में क्या चल रहा है. असदुद्दीन ओवैसी को पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए. वहां जाकर वह 10 नहीं, 20 बच्चे पैदा करें.'
Asaduddin Owaisi (File Photo)

असदुद्दीन ओवैसी(File Photo)

Owaisi on Navneet Rana: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन(AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी नेता नवनीत राणा के बच्चा पैदा करने वाले बयान पर पलटवार किया है. ओवैसी ने नाम लिए बगैर नवनीत राणा पर जमकर निशाना साधा. ओवैसी ने तंज कसते हुए नवनीत राणा को 20 बच्चे पैदा करने की सलाह दी है.

‘तुम 4 नहीं, 20 बच्चे पैदा करो, किसने रोका है’

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दी ने ओवैसी ने कहा, ‘एक मौलाना हैं जिन्होंने 19 बच्चे पैदा किए हैं. मैलाना मैं तो 6 बच्चे में हार गया. आपने 19 बच्चे पैदा किए. मेरी दाढ़ी सफेद हो गई. मैं मौलाना से मिलना चाहूंगा और उनके हाथ चूमना चाहूंगा. लेकिन किसी ने कह दिया है कि हमको भी 4 बच्चे पैदा करना है. किसने रोका है, करो, खूब बच्चे पैदा करो. खुद मोहन भागवत बोल रहे हैं कि बच्चे पैदा करो. चंद्रबाबू नायडू भी कह रहे हैं कि बच्चे पैदा करो. आप बच्चे पैदा करो. तुम 4 नहीं 20 बच्चे पैदा करो. तुमको भगवान का वास्ता है कि 19 या 20 बच्चे पैदा करो.’

नवनीत राणा ने क्या कहा था?

दरअसल बीजेपी नेता नवनीत राणा ने मौलाना के एक बयान पर कहा था कि एक मौलाना हैं, जो कहते हैं कि वे 19 बच्चे पैदा करके भी खुश नहीं हैं. हिंदुओं को भी चार बच्चे पैदा करने चाहिए. अगर भारत को बचाना है तो हिंदुओं को 4 बच्चे पैदा करने होंगे. जिसके बाद महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव में प्रचार करने पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने अमरावती में नवनीत राणा के बयान पर जवाब दिया था. ओवैसी ने कहा था ‘चार नहीं 20 बच्चे पैदा करो कौन रोक रहा है.’

’20 बच्चे पैदा करना है तो पाकिस्तान जाओ’

वहीं अब ओवैसी के बयान पर बीजेपी नेता नवनीत राणा ने फिर प्रतिक्रिया दी है. नवनीत राणा ने कहा, ‘हम जानते हैं आपके दिमाग में क्या चल रहा है. डेमोक्रेसी पर बोलो. आप संसद के सदस्य हैं लेकिन संविधान का सम्मान नहीं करते.आप भारत माता की जय नहीं कहते.आप वंदे मातरम् नहीं कहते.असदुद्दीन ओवैसी को पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए. वहां जाकर वह 10 नहीं, 20 बच्चे पैदा करें.’

ये भी पढे़ं: JNU में विवादित नारेबाजी पर प्रशासन ने दिल्ली पुलिस को लिखा पत्र, FIR दर्ज करने की मांग, PM और गृहमंत्री पर की थी टिप्पणी

ज़रूर पढ़ें