पद्म विभूषण शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का 91 साल की उम्र में निधन, काशी में होगा अंतिम संस्कार

Pandit Chhannulal Mishra Death: पद्म विभूषण शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन हो गया है. उन्होंने आज सुबह 4 बजे मिर्जापुर में अंतिम सांस ली. वे कई महीनों से बीमार थे. उनका अंतिम संस्कार आज काशी में होगा.
Pandit Chhannulal Mishra Passes Away

पंडित छन्नूलाल मिश्र

Pandit Chhannulal Mishra Passes Away: भारत के सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन हो गया है. पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल कुछ समय से बीमार थे. 91 साल की उम्र में मिर्जापुर में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका इलाज बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस चल रहा था. कुछ समय पहले उनकी बेटी उन्हें अपने घर ले आई थीं, जहां वह डॉक्टरों की निगरानी में थे. आज काशी में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन

सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र ने 91 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. वह खयाल और पूर्वी ठुमरी शैली के लिए प्रसिद्ध थे. उनके निधन की खबर से पूरा संगीत जगत में शोक में डूब गया है. उनका अंतिम संस्कार आज काशी के मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा.

PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा- ‘सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. वे जीवनपर्यंत भारतीय कला और संस्कृति की समृद्धि के लिए समर्पित रहे. उन्होंने शास्त्रीय संगीत को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही भारतीय परंपरा को विश्व पटल पर प्रतिष्ठित करने में भी अपना अमूल्य योगदान दिया. यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे सदैव उनका स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता रहा. साल 2014 में वे वाराणसी सीट से मेरे प्रस्तावक भी रहे थे. शोक की इस घड़ी में मैं उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं.’

बता दें कि पंडित छन्नूलाल मिश्र का जन्म 3 अगस्त 1936 को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में हुआ था. उन्होंने अपने अपने पिता बदरी प्रसाद मिश्र से संगीत की प्रारंभिक शिक्षा ली थी. इसके बाद में किराना घराने के उस्ताद अब्दुल गनी खान से भारतीय शास्त्रीय संगीत का गहन प्रशिक्षण लिया.

ये भी पढ़ें- DA Hike 2025: केंद्रीय कर्मचारियों की दिवाली, 3 फीसदी बढ़ गया महंगाई भत्ता, जानें अब कितनी बढ़कर आएगी सैलरी

ज़रूर पढ़ें