पद्म विभूषण शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का 91 साल की उम्र में निधन, काशी में होगा अंतिम संस्कार
पंडित छन्नूलाल मिश्र
Pandit Chhannulal Mishra Passes Away: भारत के सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन हो गया है. पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल कुछ समय से बीमार थे. 91 साल की उम्र में मिर्जापुर में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका इलाज बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस चल रहा था. कुछ समय पहले उनकी बेटी उन्हें अपने घर ले आई थीं, जहां वह डॉक्टरों की निगरानी में थे. आज काशी में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र ने 91 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. वह खयाल और पूर्वी ठुमरी शैली के लिए प्रसिद्ध थे. उनके निधन की खबर से पूरा संगीत जगत में शोक में डूब गया है. उनका अंतिम संस्कार आज काशी के मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश | पंडित छन्नूलाल मिश्र का आज सुबह 4 बजे मिर्जापुर में निधन हो गया। वे कई महीनों से बीमार थे। उनका अंतिम संस्कार आज वाराणसी में होगा; उनकी बेटी नम्रता मिश्र ने ANI को फ़ोन पर इसकी पुष्टि की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2025
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/D8vTSsdyDd
PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा- ‘सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. वे जीवनपर्यंत भारतीय कला और संस्कृति की समृद्धि के लिए समर्पित रहे. उन्होंने शास्त्रीय संगीत को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही भारतीय परंपरा को विश्व पटल पर प्रतिष्ठित करने में भी अपना अमूल्य योगदान दिया. यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे सदैव उनका स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता रहा. साल 2014 में वे वाराणसी सीट से मेरे प्रस्तावक भी रहे थे. शोक की इस घड़ी में मैं उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं.’
सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे जीवनपर्यंत भारतीय कला और संस्कृति की समृद्धि के लिए समर्पित रहे। उन्होंने शास्त्रीय संगीत को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही भारतीय परंपरा को विश्व पटल पर प्रतिष्ठित करने में भी अपना अमूल्य योगदान… pic.twitter.com/tw8jb5iXu7
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2025
बता दें कि पंडित छन्नूलाल मिश्र का जन्म 3 अगस्त 1936 को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में हुआ था. उन्होंने अपने अपने पिता बदरी प्रसाद मिश्र से संगीत की प्रारंभिक शिक्षा ली थी. इसके बाद में किराना घराने के उस्ताद अब्दुल गनी खान से भारतीय शास्त्रीय संगीत का गहन प्रशिक्षण लिया.