Pahalgam Terror Attack: आतंकी हमले के बाद सरकार का बड़ा फैसला, जम्मू-कश्मीर के 48 पर्यटन स्थल हुए बंद

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. उमर सरकार ने कश्मीर घाटी के 87 में से 48 पर्यटन स्थलों को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया है.
Kashmir Tourism

जम्मू-कश्मीर के 48 पर्यटन स्थल बंद

Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 आम लोगों की मौत हो गई थी. आतंकी हमले में मारे लोगों में 26 में से 25 लोग पर्यटक थे. इस घटना के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. उमर सरकार ने कश्मीर घाटी के 87 में से 48 पर्यटन स्थलों को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया है. सरकार का यह फैसला सुरक्षा बलों की कार्रवाई को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है.

पर्यटकों की सुरक्षा के लिए बड़े कदम

आतंकी हमलों की संभावना के बीच पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कश्मीर में 87 में से 48 पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया है. सरकार ने जिन 48 जगहों को बंद किया है, उन्हें या तो एक्टिव ऑपरेशन जोन माना गया है या फिर वे संभावित खतरे वाले इलाकों में आते हैं. ये अस्थाई रूप से फिलहाल के लिए बंद है. हालात के अनुसार समय-समय पर इसकी समीक्षा की जाएगी.

इन 48 जगहों को किया गया बंद

सरकार ने कश्मीर के जिन पर्यटक स्थलों को बंद किया है उसमें बांदीपोरा गुरेज वैली, युसमर्ग, तोसामैदान, दूधपथरी, अहरबाल, कौसरनाग, कुपवाड़ा बंगस घाटी, करिवान देवर, चंडीगाम, बंगस वैली, वुलर झील, रामपोरा और राजपोरा, चेयरहार, मुंडजी-हमाम-मारकूट वाटरफॉल, खम्पू, बोस्निया, विजीटॉप, सन टेम्पल, वेरीनाग गार्डन, सिंथन टॉप, मार्गण टॉप, अकड़ पार्क, हब्बा खातून पॉइंट (कव्नर), बाबा ऋषि, रिंगावली, गोगलदारा, बंदरकोट, श्रुन्ज वाटरफॉल, कमान पोस्ट, नामब्लान वाटरफॉल, इको पार्क खादनियार, संगरवानी, जामिया मस्जिद, बादामवाड़ी, राजोरी कदल, आली कदल, आइवरी होटल, पद्शापल रिजॉर्ट, चेरी ट्री रिजॉर्ट, नॉर्थ क्लिफ कैफे, फॉरेस्ट हिल कॉटेज, इको विलेज रिजॉर्ट, अस्तनमार्ग व्यू पॉइंट, अस्तनमार्ग पैराग्लाइडिंग स्पॉट, मामनेठ, महादेव हिल्स, बौद्ध मठ, हरवान, दाचीगाम, स्तनपाना, गांदरबल लछपात्री लेटरल, हंग पार्क 49-नरनाग.

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले ने तोड़ी जम्मू-कश्मीर की उम्मीदें, क्या अब और लंबा होगा राज्य का इंतजार?

क्या होगा इसका असर ?

पहलगाम हमले के बाद कश्मीर के हर क्षेत्र में पर्यटकों की कमी देखने को मिल रही है. इस आतंकी हमले के बाद सबसे ज्यादा नुकसान टूरिस्ट को हो सकता है. जो लोग वहां होटल खोलना, बिजनेस शुरू करना या फल का व्यापार करना चाहते थे. वो अब थोड़ा डगमगा रहे हैं. इससे कश्मीर की अर्थव्यवस्था जो कई सालों में थोड़ी बहुत ठीक भी हुई थी, फिर से कमजोर पड़ सकती है.

ज़रूर पढ़ें