शशि थरूर के साथ मंच शेयर कर PM मोदी ने ली विपक्ष की चुटकी, बोले- कई लोगों की आज नींद उड़ जाएगी

PM Modi: जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन इंडिया गठबंधन के मजबूत पिलर हैं. कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी यहीं बैठे हैं. यह देखने के बाद कई लोगों की नींद हराम हो जाएगी.
PM Modi

पीएम मोदी

PM Modi: आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने विझिनजम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन इंडिया गठबंधन के मजबूत पिलर हैं. कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी यहीं बैठे हैं. यह देखने के बाद कई लोगों की नींद हराम हो जाएगी.

केरल के मंच ने पीएम मोदी के इस बयान पर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. पीएम के बयान से सियासी गलियारों में खलबली मच गई. वहीं, अब पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस पार्टी ने भी अपना पहला रिएक्शन दे दिया है. कांग्रेस के महासचिव के.सी.वेणुगोपाल ने पीएम मोदी के बयान पर चुप्पी तोड़ी है. के.सी.वेणुगोपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ऐसा क्यों कहा उन्हें नहीं पता, लेकिन पीएम मोदी ही वो व्यक्ति होंगे, जिनकी रातों की नींद उड़ जाएगी.

पहलगाम हमले के बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत के दौरे पर थे. उन्होंने हमले पर अब जाकर उन्होंने अपना बयान दिया है. गुरुवार, को पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडी वेंस ने भारत के प्रति समर्थन जताया. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत पहलगाम आतंकी हमले का जवाब इस तरह से देगा कि इससे व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष नहीं होगा. जेडी वेंस ने पाकिस्तान से भी अपील की कि वह पहलगाम हमले की जांच में भारत का सहयोग करे, ताकि हमले के जिम्मेदार दोषियों को सजा दी जा सके.

गंगोत्री और यमुनोत्री के बाद आज केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए हैं. शुक्रवार, 2 मई शिव भक्तों के लिए केदारनाथ धाम का कपट खोला गया. कपाट खुलने के बाद भक्तों ने मंदिर के अंदर जलती अंखड ज्योति के दर्शन किए.

मंदिर में सबसे पहले कर्नाटक के वीरशैव लिंगायत समुदाय के मुख्य रावल भीमशंकर पहुंचे. इसके बाद बाबा पर 6 महीने पहले चढ़ाया गया भीष्म शृंगार हटाया गया. इस बार 25 लाख से ज्यादा लोगों के केदारनाथ धाम पहुंचने का अनुमान लगाया गया है. बता दें कि बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पत्नी गीता के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे. धाम का कपाट खुलने से पहले CM धामी ने लाइन में लगे भक्तों से मुलाकात की.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें