श्रीलंका में पहलगाम के एक संदिग्ध को पकड़ने की खबर, कोलंबो एयरपोर्ट पर तलाशी अभियान
भारत-पाक
News Today Highlights: श्रीलंका में पहलगाम के एक संदिग्ध को पकड़ने की बात सामने आ रही है. श्रीलंकन एयरलाइंस ने बताया कि भारत के चेन्नई से कोलंबो आने वाली उसकी उड़ान के कोलंबो पहुंचने पर व्यापक सुरक्षा जांच की गई. यह जांच चेन्नई एरिया कंट्रोल सेंटर से मिली एक सूचना के बाद की गई, जिसमें कहा गया था कि विमान में भारत में वांछित एक संदिग्ध व्यक्ति के सवार होने की आशंका है.
पाक के सूचना और प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ को भारत में बैन कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक भारत सरकार ने पाक के कई और लोगों पर भी इस तरह की सख्त कार्रवाई की है
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. इस तनाव के बीच दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ कई बड़े फैसले ले रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान की तरफ से LoC पर लगातार सीजफायर उल्लंघन किया जा रहा है. 2 मई की रात लगातार 9वें दिन पाकिस्तान की तरफ से कुपवाड़ा, उरी और अखनूर के साथ-साथ LoC पर बिना वजह छोटे हथियारों से फायरिंग की गई.
भारतीय सेना ने सीजफायर उल्लंघन को लेकर जानकारी दी कि हमारे तरफ से पाकिस्तानी सेना को उचित जवाब दिया जा रहा है. पाकिस्तान की इन्हीं गंदी करतूतों की वजह से भारत में आतंक समर्थक इस देश के खिलाफ गुस्सा है.
इधर, पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सख्त कदम से पाक काफी डरा हुआ हुआ है. शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना के कोर कमांडरों ने इस्लामाबाद में बैठक की.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…