Pahalgham Terror Attack पर भावुक हुए धीरेंद्र शास्त्री, कहा- न जाति पूछी न भाषा, गोली मार दी…
पंडित धीरेंद्र शास्त्री (फाइल फोटो)
Pahalgham Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश के दिल को दहला कर रख दिया है. इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. इस झकझोर देने वाली घटना से प्रसिद्ध कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री भावुक हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य इस देश का नहीं हो सकता है. न जाति पूछी न भाषा, गोली मार दी.
भावुक हुए धीरेंद्र शास्त्री
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक वीडियो जारी करते हुए पहलगाम टेरर अटैक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा-‘हिंदुस्तान में ही हिंदू होना इससे बड़ा कोई दुर्भाग्य नहीं होगा. पहलगाम में जो घटना हुई इस सदी की सबसे निंदनीय घटना है. उन्होंने न ये पूछा कि आप किस जाति के हो, ब्राह्मण हो, क्षत्रिय हो, वैश्य हो या सेवक हो. उन्होंने न SC पूछा, न ST पूछा, न OBC पूछा न सवर्ण पूछा. उन्होंने न यह पूछा कि तुम तमिल बोलते हो या मराठी बोलते हो या पंजाबी बोलते हो. उन्होंने सिर्फ हिंदू पूछा और गोली मार दी.’
उन्होंने आगे कहा-‘इससे बड़ा दुर्भाग्य इस देश का कभी नहीं हो सकता है. हिंदूओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह हो गई कि तुम हिंदुस्तान में ही हिंदू होने पर खतरे में हो और वहां जहां तुम 80 प्रतिशत हो. क्योंकि हमें लगता हैं कि हम बंटे हैं इसलिए हालों में पड़े हैं. आखिर अब नहीं जागेंगे तो कब जागेंगे. इस घटना ने ह्दय को झकझोर दिया है. तोड़ दिया है. कौन कहता है आतंक का कोई मजहब नहीं होता… देख लो… ईट का जवाब पत्थर से देना चाहिए. पाकिस्तान कभी नहीं सुधर सकता ये तो तय है. अब समय आ गया है हिंदूओं को एक होना होगा.’
पहलगाम आतंकी हमला
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसारन घाटी पर आतंकियों ने हमला कर दिया. आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया और 28 बेगुनाहों की जान ले ली. अंधाधुंध फायरिंग में कई लोग घायल भी हुए हैं. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) ने ली है. TRF को लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन माना जाता है. यह हमला उस समय हुआ, जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हुए हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साऊदी अरब के दौरे पर थे.