पाक की नापाक हरकत का भारत ने पहले भी दिया है मुंहतोड़ जवाब…इस बार भी हो रही बड़ी तैयारी!
भारत कर रहा है बड़ी तैयारी!
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 बेगुनाहों की जान चली गई है. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. न सिर्फ हर एक भारतवासी बल्कि विदेशों की नजरें भी अब भारत की जवाबी कार्रवाई पर है. PM मोदी ने मधुबनी में अपने एक बयान से साफ कर दिया है कि कड़ा एक्शन लिया जाएगा. इससे पहले भी भारत ने पाक की हर नापाक हरकत का मुहंतोड़ जवाब दिया है. जानें इस बार भारत की क्या तैयारी है और इससे पहले क्या-क्या एक्शन लिए गए हैं-
बड़ी तैयारी में भारत
सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना ने पीओके में आतंकियों के 42 कैंप चिंहित किए हैं. बताया जा रहा है कि जरूरत पड़ी तो ये कैंप तबाह किए जाएंगे. इसमें 10 कैंप नॉर्थ पीर पंजाल रेंज यानी कश्मीर के दूसरी ओर Pok में हैं और 32 साउथ पीर पंजाल रेंज यानी जम्मू के दूसरी ओर Pok में हैं. Pok में आतंकियों के कुल 110 से 130 लॉन्च पैड होने की संभावना है. नॉर्थ पीर पंजाल में 30 से 35 आतंकी लॉन्च पैड है. Pok में साउथ पीर पंजाल के इलाके में 100 के करीब आतंकी लॉन्च पैड हैं.
जब भारत ने दिया मुंह तोड़ जवाब
उरी का बदला
पहले जब आतंकियों ने उरी में हमला किया तो सेना ने घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक कियe. 18 सितंबर 2016 को हुए हमले में 18 जवान शहीद हुए थे. इसके 11 दिन बाद भारतीय सेना के स्पेशल कमांडोज ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक की. सेना के कमांडोज हेलीकॉप्टर से LoC के पास उतरे और जमीन के रास्ते जाकर 6 आतंकवादी कैंप तबाह कर दिए. इस सर्जिकल स्ट्राइक में करीब 40 आतंकवादियों का सफाया हुआ.
पुलवामा का बदला
14 फरवरी 2019 का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज काले दिनों में से एक दिन है. इस दिन आतंकियों ने हिंदुस्तान को बहुत बड़ा जख्म को पुलवामा में दिया था. पुलवामा में CRPF के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया. जैश-ए-मोहम्मद का एक आत्मघाती हमलावर विस्फोटक से भरी कार लेकर काफिले की गाड़ी से टकरा गया. इस आतंकी हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद देश में आक्रोश था. 12 दिन बाद 26 फरवरी 2019 को इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट ने बालाकोट में आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की और आतंक के लॉन्च पैड ध्वस्त किए. इस स्ट्राइक में 200 से ज्यादा आतंकवादियों का सफाया हुआ था.
पहलगाम आतंकी हमला
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसारन घाटी पर आतंकियों ने हमला कर दिया. आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया और 28 बेगुनाहों की जान ले ली. अंधाधुंध फायरिंग में कई लोग घायल भी हुए हैं. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) ने ली है. TRF को लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन माना जाता है. यह हमला उस समय हुआ, जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हुए हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साऊदी अरब के दौरे पर थे.