Pahalgam Terror Attack: 3 सेकंड और तेज धमाके के साथ आतंकी फारुक अहमद का घर जमींदोज, अब तक 7 के ठिकाने मिट्टी में मिलाए गए

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के वंडिना जैनापोरा में सुरक्षाबलों ने आतंकी अदनान सफी के घर को धवस्त कर दिया. शनिवार यानी 26 अप्रैल की रात को सुरक्षाबलों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया
Security forces blew up the house of terrorist Ahmed Farooq in an explosion

सुरक्षाबलों ने आतंकी अहमद फारुक का घर धमाके में उड़ाया

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आंतकियों के खिलाफ कड़ा एक्शन जारी है. शोपियां जिले के वंडिना जैनापोरा में सुरक्षाबलों ने आतंकी अदनान सफी के घर को धवस्त कर दिया. शनिवार यानी 26 अप्रैल की रात को सुरक्षाबलों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. आतंकी हमले के बाद अब तक 7 आतंकवादियों के ठिकाने नष्ट किए जा चुके हैं.

3 सेंकड और मकान मिट्टी में मिला

अदनान सफी साल 2024 में आंतकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुआ था. लगभग एक साल से वह घाटी में सक्रिय था. वहीं कुपवाड़ा ने सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए आतंकी फारुक अहमद के घर को ब्लास्ट करके तीन सेकंड में उड़ा दिया गया. अहमद भी लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी है, जो पाकिस्तान में भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है.

किन-किन आतंकियों के घर गिराए गए

अदनान और फारुक समेत 7 आतंकियों के ठिकानों को नेस्तानाबूत किया जा चुका है. इसमें अनंतनाग जिले के आदिल थोकर, पुलवामा के मुर्रन का अहसान उल हक शेख, त्राल का आसिफ अहमद शेख, शोपियां के चोटीपोरा का शाहिद अहमद कुट्टे और कुलगाम के माटलहामा का जाहिद अहमद गनी शामिल है. लश्कर-ए-तैयबा के आंतकी हुसैन थोकर बिजबेहड़ा स्थित घर को IED ब्लास्ट करके उड़ा दिया गया. वहीं त्राल में आतंकी आसिफ शेख के घर को बुलडोजर से धवस्त कर दिया गया. पहलगाम आतंकी हमले में दोनों की स्थिति संदिग्ध मानी जा रही थी.

20 लाख रुपये का इनाम घोषित

अनंतनाग पुलिस ने थोकर और दो पाकिस्तानी नागरिकों अली भाई और हाशिम मूसा पर 20 लाख रुपये का इनाम रखा है. इसके साथ ही पुलिस की ओर से इनके स्केच जारी किए गए हैं. कश्मीर में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है.

ये भी पढ़ें: भारत के झेलम में छोड़ा पानी छोड़ने से पाकिस्तान में दहशत, मुजफ्फराबाद में आई भयंकर बाढ़, वॉटर इमरजेंसी अलर्ट

26 लोगों की मौत

22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम के बैसारन वैली में आतंकियों ने टूरिस्ट पर हमला कर दिया. इस हमले में 26 टूरिस्ट मारे गए और 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन TRF ने ली है जो लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी माना जाता है.

ज़रूर पढ़ें