Pahalgam Terror Attack: पति के शव के पास बैठी दुल्हन…पहलगाम आतंकी हमले की रुला देने वाली तस्वीर, 6 दिन पहले ही हुई थी नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के साथ शादी
पहलगाम आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले ने जहां देश को हिला कर रख दिया है. वहीं दूसरी ओर आतंकी हमले के बाद की तस्वीरें लोगों को बुला रही हैं. इन्हीं तस्वीरों में से एक तस्वीर ऐसी है जो देश को झकझोर देने वाली. जिसमें एक पत्नी अपने पति की लाश के पास बेसूद बैठी हुई है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि पत्नी की हाथों में मेहंदी लगी हुई है. और उसने भर कर लाल चूड़ा पहना हुआ है. दिल और दिमाग को झकझोरने वाली ये तस्वीर भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी नरवाल की है. विनय की मौत से 6 दिन पहले दोनों की शादी हुई थी.
करनाल के थे विनय
विनय नरवाल मूल रूप से करनाल जिले के भुसली गांव के रहने वाले हैं. उनका परिवार सेक्टर-7 में रहता है. विनय बीटेक करने के बाद भारतीय नौसेना ज्वाइन किया था. 3 साल पहले नेवी में लेफ्टिनेंट के पद पर भर्ती हुए थे. उनकी ड्यूटी कोच्चि में थी. विनय के पिता कस्टम विभाग में सुपरिंटेंडेंट के पद पर पानीपत में पोस्टेड हैं. वहीं, उनके दादा हवा सिंह हरियाणा पुलिस में थे.
पत्नी का वीडियो आया सामने
विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी का एक वीडियो भी सामने आया है. यह वीडियो घटना के बाद का है. जिसमें वो कह रही हैं कि ‘मैं अपने पति के साथ भेलपुरी खा रही थी, इसी बीच एक आदमी आया. कहा कि ये मुस्लिम नहीं है. फिर गोली मार दी है.’ विनय के परिजन जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं. आतंकी हमले में मारे जाने के बाद उनकी पत्नी उनकी लाश के पास गुमसुम बैठी है. जिसकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.
बता दें कि विनय और हिमांशी की शादी इसी साल 16 अप्रैल को शादी हुई थी. वो 21 अप्रैल को हनीमून मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर आए थे.पहलगाम आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हुई है. मृतकों के शव को श्रीनगर लाया गया है. जहां, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी.