‘आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ…’, कतर के अमीर ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, पाक को जोरदार झटका
फाइल फोटो
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के खिलाफ कार्रवाई में भारत को कतर का साथ मिला है. पीएम मोदी से फोन पर बातचीत में अमीर शेख तमीम बिन अहमद अल थानी ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही कतर के अमीर ने भारत को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा समर्थन देने की बात कही है. कतर ने कहा है कि वह आतंकवाद के खिलाफ भारत के हर कदम का समर्थन करता है. अल थानी का यह कदम पाकिस्तान के लिए जोरदार झटका है.
वहीं भारतीय वायु सेना से जुड़ी एक बड़ी खबर है. भारत ने पाक बॉर्डर पर हवाई अभ्यास को लेकर NOTAM जारी किया है. यह हवाई अभ्यास 7 और 8 मई को होगा. भारतीय वायु सेना राजस्थान में युद्धाभ्यास करेगी. इस दौरान हवाई क्षेत्र प्रतिबंधित रहेगा.
22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी करनाल में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से मुलाकात करने पहुंचे. पहलगाम आतंकी हमले में जान गवाने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर राहुल गांधी डेढ़ घंटे तक रहे. नौसेना के लेफ्टिनेंट नरवाल के आवास पर कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे. राहुल गांधी ने नरवाल की पत्नी और परिवार से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने गुनहगारों के लिए मुंहतोड़ सजा की मांग की.
‘इंसाफ का इंतजार’- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने नरवाल के परिवार से मिलने के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘पहलगाम हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल जी के शोकाकुल परिवार से मिलकर उनका दुख बांटा, उन्हें सांत्वना दी. अपार दुख में भी उनका हौसला और साहस देश के लिए एक संदेश है- हमें एकजुट रहना है. पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है. सरकार को विपक्ष का पूरा समर्थन है- गुनहगारों को ऐसी सजा मिले कि कोई हिन्दुस्तान की ओर आंख उठाने की जुर्रत न करे. पीड़ित परिवारों के साथ पूरा देश आज इंसाफ का इंतजार कर रहा है.’
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्टों पर हुए आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ता दिख रहा है. पाकिस्तान बार-बार भारत को जंग के लिए उकसा रहा है. वे परमाणु हमले सहित खून की नदियां बहाने की बात कर रहा है. इसी बीच गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है.
गृह मंत्रालय ने देश भर के 244 जिलों में एक साथ मॉक ड्रिल करने का ऐलान किया है. ये मॉक ड्रिल 7 मई को पूरे देश में होगा. इससे पहले आज यानी 6 मई को गृह सचिव गोविंद मोहन ने सुबह 10:45 बजे बड़ी बैठक बुलाई. यह बैठक चल रही है. इसमें गृह सचिव ने मॉक ड्रिल को लेकर जानकारी दी.
गुजरात के गोधरा कांड मामले में आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई है. ये सुनवाई गोधरा कांड के दोषियों की याचिका पर होनी है. पिछली सुनवाई 24 अप्रैल को होनी थी मगर नहीं हो पाई थी.
जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस राजेश बिंदल की बेंच ने कहा था- ‘पूरी सुनवाई में कम से कम दो हफ्ते का समय लगेगा. हम मामले को लगातार 6 और 7 मई को सुनेंगे. हम रजिस्ट्री से अनुरोध करते हैं कि इन तिथियों पर कोई अन्य मामला लिस्ट न किया जाए। जरूरत हो तो अन्य मामले दूसरी बेंच को ट्रांसफर किए जा सकते हैं.’
गुजरात सरकार ने मामले में 11 दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग ही है. सरकार ने दोषियों के उम्रकैद में बदलने के हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है. वहीं, कई दोषियों ने खुद को निर्दोष बताते हुए फैसले को चुनौती दी है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…