‘हमारे पास 130 परमाणु हथियार…सजाने के लिए नहीं रखे…’, Water Strike के बाद पाक रेल मंत्री अब्बासी की गीदड़भभकी

Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने भारत को देते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान का पानी रोका तो मुंहतोड़ जबाव देंगे. अब्बासी ने गीदड़भभकी देते हुए कहा कि ये जो 130 परमाणु हथियार हमारे पास हैं वो सिर्फ हमने मॉडल बनाने के लिए नहीं रखा है
Pak Railway Minister Hanif Abbasi threatens India

पाक रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने भारत को दी गीदड़भभकी

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आंतकी हमले के बाद एक्शन लेते हुए भारत सरकार ने सिंधु जल समझौते (Indus Water Treaty) को तोड़ दिया है. इसके बाद पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है. पाक नेता बौखला गए हैं और भारत को गीदड़भभकी दे रहे हैं. वाटर स्ट्राइक के मामले में लगातार बयान सामने आ रहे हैं. ताजा मामला पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी (Hanif Abbasi) का है जिन्होंने धमकी देते हुए कहा कि पानी रोकने की कोशिश की गई तो मुहंतोड़ जवाब देंगे.

‘परमाणु हथियार सजाने के लिए नहीं रखे’

वाटर स्ट्राइक के बाद बौखलाए पाक रेल मंत्री अब्बासी ने भारत को धमकी देते हुए कहा कि हमारी मिसाइलें भारत की ओर हैं. अगर भारत ने कोई दुस्साहस किया तो उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. समा रिपोर्ट के मुताबिक, रावलपिंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अब्बासी ने कहा, ‘अगर भारत ने पाकिस्तान का पानी रोकने कोशिश की तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.’

अब्बासी ने कहा कि ये गोरी, शाहीन, गजनवी ये चौकों में सजाने के लिए हमने नहीं रखे हैं. ये हमने हिंदुस्तान के लिए रखे हैं. ये जो 130 परमाणु हथियार हमारे पास हैं वो सिर्फ हमने मॉडल बनाने के लिए नहीं रखा है. पाक रेल मंत्री ने आगे कहा कि आप ये मत सोचना कि आप पाकिस्तान की बॉर्डर क्रॉस करेंगे, अगर सोचोगे भी तो आपको इसका खामियाजा भुगतना होगा.

ये भी पढ़ें: अटारी-वाघा बॉर्डर पर भीड़ जमा; 191 पाकिस्तानी अपने देश लौटे, 287 भारतीय नागरिकों की वापसी

‘पानी बहेगा या फिर खून बहेगा’

शुक्रवार यानी 25 अप्रैल को पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने सिंध प्रांत के सखर में आयोजित जनसभा में एक भड़काऊ भाषण दिया. इसमें भुट्टो ने कहा कि मैं इस सिंधु दरिया के पास खड़ा होकर भारत को बताना चाहता हूं कि यह हमारी है, या तो हमारा पानी इस दरिया में बहेगा या उनका खून बहेगा.

ज़रूर पढ़ें